कानपुर (ब्यूरो) जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज 65 सीनियर रेजिडेंट मिले हैं, जो हैलट हॉस्पिटल के विभिन्न डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं देंगे। लंबे समय के बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को इतनी बड़ी संख्या में सीनियर रेजिडेंट मिले हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि बाल रोग विभाग में सबसे ज्यादा 14, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में 13, एनेस्थीसिया में 10, सर्जरी में आठ, नेत्र रोग विभाग में सात, आर्थो विभाग में छह, नाक, कान और गला रोग विभाग में चार और पैथोलाजी में तीन सीनियर रेजिडेंट मिले हैं। अब अस्पताल के विभिन्न विभागों में मरीजों का इलाज और सर्जरी की व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।

दिसंबर में 400 आयुष्मान पेशेंट्स
प्रिंसिपल ने बताया कि दिसंबर में करीब 400 आयुष्मान पेशेंट्स का इलाज हैलट में किया गया। इसमें मेडिकल कालेज को 30 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि एक माह में इतनी बड़ी संख्या में आयुष्मान मरीजों का इलाज करने में जीएसवीएम प्रदेश में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है।