मंडे से शुरू हो सकता दिव्यांगों के लिए स्पेशल सेशन

KANPUR: ग्रीन पार्क के मेगा सेंटर में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह है। फ्राईडे को 1733 पुरुष जबकि 1237 महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई। पिछले पंद्रह दिनों में लगभग 16859 पुरुषों ने वैक्सीनेशन कराया, वहीं महिलाओं की संख्या 11343 रही।

डिप्टी सीएमओ डाक्टर एसके सिंह के मुताबिक सेंटर पर बेहतर सुविधाएं देकर सभी को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर फ्राईडे को 3210 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इसमें 2970 यूथ और 200 लोग 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के शामिल रहे। पैरेंट्स स्पेशल बूथ में 40 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कमिश्नर डा। राजशेखर ने मेगा सेंटर पर दिव्यांगों के लिए काउंटर और रैंप बनाकर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश के दिए हैं। इसको लेकर एडी हेल्थ डाक्टर जीके मिश्रा ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मंडे तक रैंप बनाकर वीआइपी पवेलियन में दिव्यांगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।