कानपुर (ब्यूरो) वेडनेसडे को अंडरग्राउंड ट्रैक के लिए खोदाई शुरू होने के साथ वहां बैरीकेङ्क्षडग लगाई गईं। बीआईसी कर्मचारियों की तरफ से किसी भी विवाद की आशंका के चलते पुलिस बल भी तैनात रहा। हालांकि इतने लंबे समय बाद इस जमीन को मिलने से मेट्रो को नुकसान भी हुआ है। उसे जिस सुरंग की खोदाई बीआईसी की जमीन से करनी थी, वह अब उसे चुन्नीगंज स्टेशन से कर रहा हा। दोनों टीबीएम इसी महीने शुरू हुई हैं।

साढ़े चार साल बाद
नवंबर 2019 में मेट्रो निर्माण का कार्य शहर में शुरू हुआ था। 2021 दिसंबर में प्रायरिटी सेक्शन आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो का संचालन भी शुरू हो गया। वहीं मोतीझील के आगे चुन्नीगंज से अंडरग्राउंड ट्रैक बनाया जाना है। लेकिन, रास्ते में बीआईसी की जमीन पडऩे के कारण कार्य लटक गया था। डीएम विशाख जी के दखल के बाद मामला सॉल्व हुआ और अब इस जमीन पर निर्माण शुरू करा दिया गया है। बुधवार को निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद, डीएम विशाख जी, एडीएम सिटी अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।