-अलग-अलग बटन दबाकर मेट्रो वर्क और विकासकार्यो के शिलान्यास व लोकार्पण की हुई थी तैयारी

-आवास सचिव ने पॉलीटेक्निक, पालिका स्टेडियम में मेट्रो वर्क के भूमि पूजन व शिलान्यास की तैयारियां देखी

KANPUR: मेट्रो वर्क और केडीए सहित अन्य डिपार्टमेंट के डेवलपमेंट व‌र्क्स का शिलान्यास और लोकार्पण अब अलग-अलग बटन बटाने से नहीं होगा। सीएम के एक ही बटन दबाने से ही मेट्रो वर्क सहित केडीए व अन्य डेवलपमेंट व‌र्क्स के शिलान्यास, लोकार्पण हो जाएगा। इसी तरह पॉलीटेक्निक में हवन-पूजन होते ही पालिका स्टेडियम से सीएम मेट्रो वर्क सहित अन्य डेवलपमेंट व‌र्क्स के शिलान्यास, लोकार्पण की बटन दबाएंगे। बटने दबते ही पॉलीटेक्निक में मेट्रो डिपो के लिए सैम इंडिया की टीम खुदाई व अन्य कार्य शुरू कर देगी।

सैटरडे को मेट्रो की तैयारियों को लेकर आवास सचिव पंधारी यादव व लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी कुमार केशव पॉलीटेक्निक पहुंचे। उन्होंने केडीए वीसी जयश्री भोज, सचिव केपी सिंह के साथ निरीक्षण किया। केडीए अफसरों ने बताया कि शिलान्यास समारोह पालिका स्टेडियम में होगा और भूमि पूजन पॉलीटेक्निक में होगा। आवास सचिव ने कहा कि टाइमिंग ऐसे रखी जाए कि सीएम के मेट्रो शिलान्यास से ठीक पहले हवन-पूजन हो जाए। शिलान्यास होते ही मेट्रो वर्क के खुदाई व अन्य कार्य हो जाएं। अफसरों ने उन्हें मेट्रो यार्ड और भूमिपूजन से संबंधित तैयारियों की डिटेल जानकारी जानकारी दी। इसके बाद वह अफसरों के पालिका स्टेडियम में पहुंचे। वहां उन्होंने मंच की ऊंचाई कम करने को कहा। जिससे कि लोगों को दिक्कत न हो। साथ शिलान्यास व लोकार्पण वाले कार्यो के पत्थर दो लाइनों की बजाए एक ही लाइन में लगाने को कहा। जरूरत पड़ने पर एल शेप में लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मेट्रो और अन्य विकास कार्यो के लिए अलग-अलग बटनों की बजाए एक बटन सिस्टम करने को कहा।