कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो के स्टेशन के अंडरग्र्राउंड स्टेशन के कारण एमजी रोड व मालरोड पर लागू ट्रैफिक डायवर्जन दशहरा से पहले ही हटने लगेंगे। इस वर्ष के अंत तक इन रोड्स पर लागू सभी डायवर्जन खत्म हो जाएंगे। हालांकि सिविल वक्र्स के अलावा अंडरग्र्राउंड मेट्रो स्टेशन पर अन्य वर्क किए जाते रहेंगे। ट्रैफिक डायवर्जन हटने से दो वर्ष से परेशानी का सामना कर रहे कानपुराइट्स को खासी राहत मिलेगी।

24 जुलाई 2021 को लागू
आईआईटी से मोतीझील तक कानपुर मेट्रो का ट्रैक एलीवेटेड है, जबकि इसके बाद जूही मिलेट्री कैम्प तक अंडरग्र्राउंड है। अंडरग्र्राउंड सेक्शन का नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए 24 जुलाई 2021 को पहला डायवर्जन लागू किया गया था। इसके बाद एक-एक कर बड़ा चौराहा, नयागंज, चु्न्नीगंज के डायवर्जन लाग हुए। तब से इस सडक़ से रोज गुजरने वाली कई लाख लोग आसपास की संकरी गलियों से गुजरने को मजबूर हैं। ट्रैफिक डायवर्जन के आसपास मार्केट भी प्रभावित हैं। अक्टूबर से इन डायवर्जन को खत्म करना शुरू कर दिया जाएगा और दिसंबर के अंत तक सभी डायवर्जन खत्म हो जाएंगे। इसके बाद ट्रैफिक फिर दो वर्ष पहले की तरह चलने लगेगा।

मकराबर्ट्सगंज से आगे
बड़ा चौराहा से नयागंज और चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक दोनों टनल तैयार हैं। अब नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा और मकराबर्ट्सगंज स्थित बीआईसी की जमीन से चुन्नीगंज स्टेशन तक टनल बनना है। चुन्नीगंज से नवीन मार्केट स्टेशन तक पहुंच चुकी टनल बोङ्क्षरग मशीन को अब बड़ा चौराहा की तरफ आगे बढ़ाना है और उसके बाद नवीन मार्केट स्टेशन पर टनल का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां डायवर्जन हटा दिया जाएगा। पार्लियामेंट इलेक्शन से पहले आईआईटी से मोतीझील होते हुए सेंट्रल स्टेशन स्टेशन तक मेट्रो दौड़ाने की प्लानिंग है।