-सेंट्रल के अप्रूवल के बिना मेट्रो वर्क शुरू होने पर लगाई जा रही अटकलों पर केन्द्रीय मंत्री ने लगाई विराम

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : सेंट्रल गवर्नमेंट के अप्रूवल के बिना कानपुर मेट्रो का काम शुरू होने पर लगाई जा रही अटकलों पर केंद्रीय शहरी मंत्री वेंकैया नायडू ने विराम लगा दी है। उन्होंने कहा कि मेट्रो तो फैशन बन चुकी है। कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का जल्द ही अनुमोदन हो जाएगा और सेंट्रल गवर्नमेंट बजट भी देगा। इसके लिए नीति आयोग, कैबिनेट, ईएफसी आदि से मंजूरी के प्रॉसेस चल रहे हैं। केन्द्रीय विकास मंत्री ने कहा कि कानपुर को एक साथ दो तोहफे मिले हैं। स्मार्ट सिटी के लिए कानपुर का चयन हो चुका है। अब मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो रहा है। कानपुर में आईआईटी जैसा संस्थान पहले ही हैं। टूल रूम भी बन रहा है। कानपुर तो प्रदेश का नॉलेज हब बनेगा, वैसे भी लखनऊ से ज्यादा आबादी कानपुर की है और प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है।

कानपुर के सभी प्रोजेक्ट पास होंगे

दरअसल, कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को सेंट्रल से अभी तक अप्रूवल नहीं मिला है। अप्रूवल के बिना मेट्रो वर्क का भूमि पूजन, शिलान्यास किए जाने से तरह-तरह की कयासें लगाई जा रही थीं। हालांकि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू के शिलान्यास समारोह में शामिल होने से इन पर कुछ हद तक विराम लग गया था। शिलान्यास समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि कानपुर के जो भी प्रोजेक्ट राज्य सरकार भेजेगी, उन्हें पास किया जाएगा। 17,879 करोड़ के कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रस्ताव का जल्द ही अनुमोदन किया जाएगा। लखनऊ मेट्रो के लिए हमने पैसा दिया है। कानपुर को भी बजट देंगे। वैसे भी ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए हमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ओर ही जाना होगा। 32 किलोमीटर में दौड़ने वाली कानपुर मेट्रो देखने लायक होगी।