कानपुर (ब्यूरो) पिछले साल मेट्रो का संचालन शुरू होने के साथ ही कहा गया था कि जल्द ही मेट्रो ट्रेनों में यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड जारी कर दिया जाएगा, लेकिन कानपुर में स्टेट बैंक के साथ मेट्रो टिकट बिक्री को लेकर जुड़ा हुआ है, इसलिए इस प्रक्रिया को तैयार करने में कुछ समय लगा। अब मेट्रो ने इस कार्ड को तैयार कर शहर में परीक्षण शुरू कर दिया है। ये कार्ड अभी मेट्रो के स्टाफ के पास ही है। अभी ये देखा जा रहा है कि कार्ड को स्क्रीन पर टच कराने से प्रवेश द्वार खुल रहे हैं या नहीं। एक दो दिन में पांच स्टेशनों पर इसका परीक्षण शुरू हो जाएगा। जिसमें मेट्रो के स्टाफ के लोग ही एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक यात्रा करके देखेंगे कि कार्ड के जरिए यात्रा करने से निर्धारित शुल्क सिस्टम काट रहा है या नहीं।

एक नजर में मेट्रो कार्ड
- 200 रुपये में मिलेगा यह कार्ड।
-100 रुपये सिक्योरिटी शुल्क होगा।
-10 प्रतिशत की किराए में छूट मिलेगी
- 5 स्टेशनों पर किया जाएगा ट्रायल
-15 जनवरी तक कार्ड लांच हो जाएगा

कार्ड से टिकट भी ले सकेंगे
अगर आप परिवार के साथ मेट्रो में यात्रा करने जा रहे हैं तो अन्य सदस्यों के लिए टिकट इसी कार्ड से भी खरीद सकते हैं। बस इसके लिए उन टिकट की कीमत का रीचार्ज कार्ड में होना चाहिए। इस कार्ड को टिकट वेंङ्क्षडग मशीन पर स्कैन करके टिकट खरीदे जा सकेंगे। इसके लिए मोतीझील व आईआईटी स्टेशन पर टिकट वेङ्क्षडग मशीन लगाई जा चुकी हैं। बाकी स्टेशनों पर भी मशीनें लगाई जा रही हैं। इस कार्ड से आने वाले समय में सरकारी विभागों के बिल व अन्य भुगतान की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए मेट्रो सरकारी विभागों से अनुबंध करेगा ताकि लोग इस कार्ड का इस्तेमाल उसके लिए भी कर सकें।

स्मार्ट कार्ड के ये होंगे फायदे
-टिकट काउंटर पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन
-कैश लेकर चलने की भी जरूरत नहीं होगी
-कानपुर के साथ अन्य शहरों में भी चलेगा कार्ड
-घर बैठे रीचार्ज करा सकेंगे स्मार्ट कार्ड
-अन्य विभागों का भी भुगतान कर सकेंगे
-अन्य लोगों के लिए टिकट खरीद सकेंगे