कानपुर(ब्यूरो)। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने वेडनेसडे को कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत चुन्नीगंज स्थित एमजी (नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज) का निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी के तहत स्कूल के पब्लिक स्कूल की तर्ज पर मॉडल स्कूल बनाया जा रहा है। स्कूल कैंपस में चल रहे काम लगभग 95 प्रतिशत पूरा भी हो चुका है। अब उसे फिनिशिंग टच दिया जा रहा है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए है कि दो दिन के भीतर काम पूरा कर दिया जाए। निरीक्षण में स्कूल की प्रिंसिपल, जोनल अधिकारी पुष्पा राठौर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

स्मार्ट सिटी ने स्कूल को लिया गोद
नगर निगम बालिका इंटर कालेज चुन्नीगंज का निर्माण 1952 में किया गया था। मेंटीनेंश न होने के कारण वर्तमान में स्कूल की स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी। जिस चलते कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस स्कूल को गोद लिया गया। कानपुर स्मार्ट सिटी ने स्कूल के पुराने जर्जर भाग को शिक्षा के हित में पूरे स्कूल कैम्पस को मॉडल के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है। इस परियोजना की लागत 1.58 करोड़ का खर्च आ रहा है।