कानपुर (ब्यूरो)। गर्मी के साथ ही कानपुराइट्स को जबरदस्त बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। पूरी-पूरी रात लोगों को बिजली के बगैर गुजारनी पड़ रही है। इससे लोगों को नींद पूरी नहीं हो रहा है। दिन में घंटों लाइट गायब रहती है। लाइट आने पर ट्रिपिंग, लो वोल्टेज की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। इससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वह सबस्टेशन पर धावा बोल रहे, केस्को गैंग का घेराव कर रहे हैं। पिछले चार दिनों में 11 केवी फीडर 1703 बार ट्रिप हो चुके हैं। पॉवर क्राइसिस से परेशान लोगों ने केस्को के कॉल सेंटर 18001801912 पर एक घंटे में 749 काल रिसीव की गई, जबकि इस दौरान 300 काल वेङ्क्षटग में थी।

सबस्टेशन में हंगामा
वेडनेसडे की देर रात चमनगंज प्लाट नम्बर 3 एरिया की लाइट गुल हो गई। थर्सडे की दोपहर तक नहीं आई। केस्को कन्ट्रोल से हरबार एक-दो घंटे में लाइट आने का आश्वासन दिया जाता है। बिजली के साथ पानी संकट से जूझ रहे लोगों ने सबस्टेशन में हंगामा काटा। लोगों के मुताबिक सिविल लाइन्स व पांडु नगर के एक हिस्से में सुबह से शाम तक लाइट गायब रही। वहीं गोविन्द नगर आई, एफ, 11 ब्लाक, भदौरिया पार्क के आसपास भी घंटों लाइट गायब रही। देवकी नगर में 6 घंटे से अधिक बिजली संकट रहा। सुबह से ही दालमंडी सबस्टेशन से जुड़े नयागंज, रामगंज, मेडिकल मार्केट आदि मोहल्लों की लाइट गायब हो गई। लोग पानी के लिए परेशान हो गए। इन मोहल्ले के लोगों ने केस्को के ट्विटर एकाउंट पर शिकायत भी की।

अब तक 23 ट्रांसफार्मर डैमेज
ट्रांसफार्मर डैमेज होने का सिलसिला जारी है। थर्सडे को फिर चार ट्रांसफार्मर डैमेज हुए। ये ट्रांसफार्मर हंसपुरम, नौबस्ता, आलूमंडी व विकास नगर डिवीजन के हैं। वेडनेसडे को भी चार ट्रांसफार्मर डैमेज हुए थे। इस तरह अब तक 23 ट्रांसफॉर्मर जल चुके हैं। अप्रैल में 16 ट्रांसफार्मर तो मई में 35 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए थे। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने कहा कि 14 जून को सिटी की एवरेज पॉवर सप्लाई 23.19 घंटे रही। सुबह 9 बजे बीते 24 घंटे में कन्ट्रोल रूम में 128 शिकायतें आईं। 115 शिकायतें का हल कर दिया गया। 6 घंटे से अधिक कोई फीडर बन्द नहीं रहा।

ऐसे जले ट्रांसफार्मर
अप्रैल- 16
मई-35
जून-23

इन इलाकों घंटों गुल रही लाइट
रतनपुर कालोनी, चमनगंज, सिविल लाइंस, गोविन्द नगर, देवकी नगर, दालमंडी, जरौली, टैगोर रोड कैंट, ट्रांसपोर्ट नगर, मैदा बाजार मेस्टन रोड आदि

इन मोहल्लों में ट्रिपिंग
फेथफुलगंज, हर्ष नगर, सतबरी रोड, मानस विहार, बर्रा 2, सिंहपुर, बसन्त विहार, आर ब्लाक गोविन्द नगर आदि

लो वोल्टेज यहां
वाई ब्लाक किदवई नगर, साकेत नगर, बारादेवी, बर्रा-7, चन्द्र विहार कालोनी आदि
इन सबस्टेशनों पर हंगामा
-ओमपुरवा में केस्को की गैंग का घेराव
--महाबलीपुरम सबस्टेशन पर धावा, जेई की गाड़ी की हवा निकाली

इन ट्रांसफॉर्मर से बन्द रही सप्लाई
यू ब्लाक राजकीय स्कूल पराडेयरी-- बुधवार रात 11.10 से गुरुवार सुबह 8.20 बजे तक
पोस्ट ऑफिस बसन्त विहार- देररात 2.35 से 11.30 बजे तक
टेलीफोन एक्सचेंज, हंसपुरम--सुबह 7.50 से दोपहर 3.25 बजे तक