कानपुर(ब्यूरो)। मोतीझील स्थित कारगिल पार्क के कार्य प्रगति के समीक्षा को लेकर शनिवार को कमिश्नर डॉ राजशेखर ने मौके का मुआयना किया। 13 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसे लेकर कमिश्नर ने नगर आयुक्त को 15 अगस्त 2022 के पहले पूरा कराए जाने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में 80 प्रतिशत तक काम हुआ है। ऐसा पहला पार्क होगा, जहां मार्निंग वॉक करते समय भजन सुन सकेंगे।


जॉगिंग ट्रैक की मिट्टïी तुरंत हटे
मुआयना के दौरान कमिश्नर ने पाया कि सिंथेटिक जागिंग ट्रैक के दोनों ओर कुछ जगहों पर मिट्टी के ढ़ेर लगे हैैं। इसे जल्द से जल्द हटवाये जाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए हैं। परियोजना में यूपी एथलेटिक एसोसिएशन को जॉगिंग ट्रैक के मानकों के लिए एडवाइजरी कमेटी के रूप में नामित किया गया, जिनके सुझावों व मानकों के अनुसार ही पार्क में जॉगिंग ट्रैक डेवलप किया जा रहा है।

पूरे पार्क में सीसीटीवी कैमर
पार्क में स्थित दोनों झीलों में से एक झील की सफाई कराकर उसमें फाउंटेन डेवलप कर किया जा रहा है, जल्द ही दूसरी झील की तरह ही इसमें पानी भरवाया जाए। इसके अलावा साउंड सिस्टम के लिए आपरेटर व जागिंग के लिए बने संथेटिक ट्रैक के सुरक्षा गार्ड को विशेष ट्रेनिंग देकर नियुक्त करने को कहा है। पूरे पार्क में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं जा रहे हैं।

पार्क की खासियत
- 4.50 करोड़ की लागत से ब्यूटीफिकेशन
- 1.8 किलोमीटर का होगा जॉगिंग ट्रैक
- तीन तरह का जॉगिंग ट्रैक होगा
- फास्ट जॉगर, मीडियम जागिंग और सीनियर सिटीजन
- अलग-अलग तरह की लाइटिंग होगी,
- देर रात मे भी लोग को जागिंग का लुफ्त उठा सकेंगे
- पार्क में पाइप म्यूजिक की भी व्यवस्था होगी
- मार्निंग वाकर वॉक करते भजन आदि सुन सकेंगे
- सीसीटीवी कैमरा व वाईफाई सुविधा से लैस होगा