कानपुर (ब्यूरो)। नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कानून व्यवस्था को भंग करने, निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलाया हुआ है। गली मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक पर पैनी नजर रखी जा रही है। चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर एक मई तक रिकॉर्ड 13,888 लोगों को आईपीसी की धारा 107/116 के तहत पाबंद किया है। ये संख्या पिछले वर्ष की संख्या 10700 से काफी ज्यादा है। बड़ी बात ये है कि अभी कुछ समय और बाकी है और इतने दिनों में और बवालियों को चिन्हित करके उन्हें पाबंद किया जाएगा।


ये है बवालियों की संख्या
अगर सर्किल वार देखें तो दक्षिण जोन के घाटमपुर सर्किल में सर्वाधिक 3237 बवाली चिन्हित हुए हैं। दक्षिण जोन के ही नौबस्ता सर्किल में 2018 और बाबूपुरवा सर्किल में 1755 बवालियों को अब तक चिन्हित किया जा चुका है। दक्षिण में बवालियों की संख्या कितनी अधिक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां दक्षिण जोन में कुल बवालियों की संख्या 7010 है वहीं तीनों अन्य जोन में मिलाकर बवालियों की कुल संख्या 6871 है। यानी जनपद में आधे से अधिक बवाली पश्चिम जोन में ही हैं। वहीं शांति के मामले में मूलगंज थाना सबसे बेहतर है, जहां केवल 18 बवाली चिन्हित हुए, 22 बवालियों की संख्या के साथ छावनी थाना दूसरे नंबर पर है।

107/116 में निरुद्ध व्यक्तियों की संख्या
-----------------
पूर्वी जोन:
कोतवाली सर्किल: 195
कलक्टरगंज सर्किल: 840
छावनी सर्किल: 354
चकेरी सर्किल: 1084
टोटल: 2473
-----------------------------
पश्चिम जोन:
पनकी सर्किल: 736
कल्याणपुर सर्किल: 533
बिल्हौर सर्किल: 770
टोटल: 1975
---------------
दक्षिण जोन:
बाबूपुरवा सर्किल: 1755
नौबस्ता सर्किल: 2018
घाटमपुर सर्किल: 3237
टोटल: 7010
----------------
सेंट्रल जोन:
कर्नलगंज सर्किल:566
सीसामऊ सर्किल: 570
अनवरगंज सर्किल: 537
स्वरूपनगर सर्किल: 837
टोटल: 2423
-----------------------------------
आंकड़ों की नजर में कार्रवाई
22: अवैध शस्त्र रखने में गिरफ्तार
3180: लीटर शराब बरामद
115: शराब तस्कर गिरफ्तार
1097: शांतिभंग में कार्रवाई
4: जमानत निरस्त कर जेल गए
115978 : वाहनों की चेङ्क्षकग
66895 : वाहनों का चालान
126 : वाहनों को किया सीज
---------------------------------
निकाय चुनाव में प्रचार, मतदान और मतगणना के लिए पुलिस ने अलग-अलग तैयारियां की हंै। सभी प्रक्रिया के रोड मैप बना कर कार्यवाही संपन्न कराई जा रही है। इस प्रक्रिया में जो भी संदिग्ध नजर आ रहा है, पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
बीपी जोगदण्ड, पुलिस आयुक्त