कानपुर(ब्यूरो)। वायरल बुखार और डेंगू के तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या ने हर किसी को परेशान कर दिया है। फेस्टिवल सीजन भी शुरु होने वाला है और लोग अपनी सेहत से बेहाल हैं। अस्पतालों में पेशेंट्स की संख्या ृकम नहीं हो रही है। ओपीडी में 50 परसेंट पेशेंट्स वायरल फीवर के सिंपटम्स के साथ पहुंच रहे हैं। ओपीडी में पहुंच रहे ज्यादातर पेशेंट्स में तेज फीवर, जोड़ों के साथ सिर और कमर दर्द, उल्टी, कमजोरी, शरीर में चकत्ते के मामले ज्यादा मिल रहे हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी रिपोर्ट में वेडनेस डे को डेंगू के दो और चिकनगुनिया के पांच नए पेशेंट मिले हैं।

दर्द से लोग परेशान
हैलट हॉस्पिटल की ओपीडी में वायरल फीवर के साथ जोड़ों में दर्द, सिर दर्द और कमर दर्द के पेशेंट बड़ी संख्या में हॉस्पिटल में दिखाने के लिए पहुंचे। मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रो। जेएस कुशवाहा ने बताया कि ओपीडी में ज्यादातर पेशेंट्स में मिक्स वायरल की आशंका दिख रही है। डेंगू के लक्षणों के साथ वायरल बुखार की चपेट के गंभीर मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। ओपीडी में हर दिन 15 से ज्यादा मरीजों को गंभीर सिंपटम्स के साथ भर्ती करना पड़ रहा है। वहीं, उर्सला अस्पताल के लगभग सभी डाक्टर वायरल फीवर के पेशेंट्स की देखरेख में लगे हुए हैं। उर्सला अस्पताल के निदेशक डा। एसपी चौधरी ने बताया कि भर्ती मरीजों का प्राथमिकता पर इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सर्जरी ही कराई जा रही है।