कानपुर(ब्यूरो)। फिक्की फ्लो और ऐलन हाउस के बीच लिट्रेसी प्रोग्राम्स (फाइनेंशियल, डिजिटल एंड लीगल) के सिए एमओयू किया गया। इस एमओयू के तहत स्टूडेंट्स और टीचर्स को नॉलेजफुल बनाने के लिए प्रोग्राम्स आयोजित किए जाएंगे। इसी दौरान मेरा पैसा मेरा अभिमान के तहत वित्तीय पेशीय निर्माण सब्जेक्ट पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। गौरव जैन और सीएस वसुधा जैन ने इंपॉर्टेंट फाइनेंशियल प्लानिंग पर प्रकाश डाला। वर्कशाप का उद्देश्य महिलाओं में वित्तीय समझ को डेवलप करना था। इस मौके पर फिक्की फ्लो की अध्यक्ष स्नेहा गुप्ता, प्रो। डॉ। भगवान जगनानी और रुबी चावला आदि मौजूद रहीं।