कानपुर (ब्यूरो) बेकनगंज में नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद उपद्रव हुआ था। भीड़ ने ऊंची बिङ्क्षल्डगों से पुलिस बल पर पथराव, बमबाजी और फायङ्क्षरग की थी। जिसके बाद पुलिस ने 55 नामजद और एक हजार अज्ञात लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। अब 59 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

एक दर्जन से ज्यादा नाम
उपद्रव के मास्टरमाइंड हयात जफर समेत चार मुख्य आरोपियों को दो बार कस्टडी रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी। जिसमें उपद्रव के लिए फंङ्क्षडग करने में बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा और बिल्डर हाजी वसी का नाम सामने आया था। पुलिस मुख्तार को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि वसी की तलाश की जा रही है। बुधवार को मुख्तार बाबा से हुई पूछताछ में उसने तीन राजनीतिक व्यक्ति, एक व्यापारी नेता व एक धार्मिक मामलों से जुड़े लोगों के नाम बताए हैं। एक दर्जन अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं।

सभी पर कसे शिकंजा
एसआईटी सोर्सेज के मुताबिक, मुख्तार बाबा के मोबाइल नंबरों की सीडीआर खंगाली जा रही है। उन संपर्कों को तलाशा जा रहा है जो बवाल के दिन घटना से पहले और बाद में मुख्तार बाबा के संपर्क में थे। जो नाम प्रकाश में आए हैं और जो सीडीआर से संपर्क में सामने आएंगे, सभी पर शिकंजा कसा जाएगा। मुख्य विवेचक त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि बाबा मुख्तार से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।

पता चला, कहां ठहरे से बवाली
अब तक की जांच में जो मुख्य बिंदु सामने आया है, वो ये है कि दूसरे जिलों से आने वाले बवाली जिस जगह रोके गए थे, उसकी जानकारी पुलिस को चल गई है। किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए उस जानकारी को अभी गुप्त रखा गया है। जिस सफेदफोश ने उनके रुकने का इंतजाम कराया था पुलिस के राडार पर वह व्यक्ति भी आ गया है। दो दिन पहले ही पुलिस पूछताछ में उसने पसीना छोड़ दिया था।