-परेड मुर्गा मार्केट में लेवलिंग के साथ कॉलम के लिए खुदाई भी शुरू

- अस्थाई मुर्गा मार्केट की दुकानों का साइज बढ़ाया, 31 नई दुकानें बनेंगी

KANPUR: परेड मुर्गा मार्केट को ध्वस्त कर लेवलिंग करने का काम मंगलवार को भी जारी रहा। इस काम में एक साथ 6 जेसीबी लगी हुई हैं। इसके साथ ही मल्टीलेवल पार्किग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कॉलम के लिए खुदाई भी शुरू कर दी गई। वहीं म्योर मिल खलवा में बनी अस्थाई मुर्गा मार्केट की मौजूदा दुकानों का साइज दोगुना तक कर दिया गया है। 31 नई दुकानें भी बनाई जा रही हैं। पानी के लिए सबमर्सिबल और लाइटिंग की व्यवस्था के लिए केडीए ने पोल भी लगा दिए है। हालांकि अभी इलेक्ट्रिसिटी लाइन नहीं दौड़ी है।

अस्थाई मुर्गा मार्केट में सजी दुकानें

परेड चौराहा स्थित मुर्गा मार्केट खाली किए जाने के बाद ट्यूजडे को म्योर मिल खलवा में बनाई गई अस्थाई मुर्गा मार्केट में दुकानें सज गईं। प्रभावित दुकानदारों की संख्या 79 है। दुकानदारों के 2 बाई 2 मीटर की दुकान के विरोध को देखते हुए साइज 4 बाई 2 मीटर किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे कम हो रही दुकानों की संख्या पूरी करने के लिए 31 नई दुकानें बन रही हैं। इसमें फलमंडी के दुकानदार भी शामिल हैं। एडीएम सिटी अविनाश सिंह, केडीए के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सरवत अली सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। सरवत अली ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किग के कॉलम के लिए खुदाई शुरू कर दी गई है। वहीं दुकानों की साइज बढ़ाई जाएगी। 31 नई दुकानें भी बनाई जा रही हैं।