कानपुर(ब्यूरो)। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने मंडे को फूलबाग स्थित श्याम लाल गुप्ता &पार्षद&य व गणेश शंकर विद्यार्थी चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण किया । पार्क में चिल्ड्रेन एरिया, ओपन जिम, दो फाउंटेन और केबल पाथवे का काम पूरा हो चुका है लेकिन कैंटीन व टिकट काउंटर, लाइटिंग, साउंड सिस्टम वर्क अभी भी पूरा नहीं पाया गया। नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए फर्म मेसर्स सीताराम इंटरप्राइजेज पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए। यह भी कहा कि एक वीक में काम कंपलीट नहीं होने पर फर्म को ब्लैकलिस्ट किया जाए।

परमट कॉरिडोर पार्किंग का देखा हाल
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने परमट कॉरिडोर में बन रहे पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया गया। इंटरलॉकिंग वर्क की रफ्तार धीमी पाए जाने पर निर्देश दिए कि 15 सितंबर तक हर हाल में पार्किंग का काम पूरा हो जाए। पार्किंग को इस प्रकार से व्यवस्थित करें कि बारिश के पानी का ठहराव कहीं न हो सके। ड्रेनेज व्यवस्था सही रखी जाए। पार्किंग में लाइट का काम भी तत्काल शुरू किया जाए। एक किनारे पर टॉयलेट का भी जल्द निर्माण कराया जाए।

एक वीक के अंदर पूरा करें
निरीक्षण के दौरान विद्या सागर जोनल अधिकारी, आरके पाल जोनल अभियंता व डा वीके सिंह उद्यान अधीक्षक मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी विद्या सागर को निर्देश दिया कि श्याम लाल गुप्ता पार्षद पार्क की बाउंड्रीवाल पर लगे सभी इनक्रोचमेंट को ध्वस्त किया जाए और फूलबाग सब्जी मंडी को दूसरी जगह चिन्हित कर ट्रांसफर किया जाए।


परमट कॉरिडोर पार्किंग का देखा हाल
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने परमट कॉरिडोर में बन रहे पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया गया। इंटरलॉकिंग वर्क की रफ्तार धीमी पाए जाने पर निर्देश दिए कि 15 सितंबर तक हर हाल में पार्किंग का काम पूरा हो जाए। पार्किंग को इस प्रकार से व्यवस्थित करें कि बारिश के पानी का ठहराव कहीं न हो सके। ड्रेनेज व्यवस्था सही रखी जाए। पार्किंग में लाइट का काम भी तत्काल शुरू किया जाए। एक किनारे पर टॉयलेट का भी जल्द निर्माण कराया जाए।