- वोटर लिस्ट पब्लिश होने के बाद 73 हजार नये लोगों ने वोटर बनने के लिए किया आवेदन

- पॉलीटेक्निक से चुनावी ड्यूटी पर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, गल्ला मंडी में होगी मतगणना

kanpur@inext.co.in

KANPUR :

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है तो आपका नाम गंगा मेला से पहले-पहले तक वोटर लिस्ट में अपडेट कर दिया जाएगा। ख्क् मार्च के बाद वोटर अपना नाम इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

फ्क् जनवरी के बाद 7फ्,000

इलेक्शन ऑफिसर्स के अनुसार फ्क् जनवरी को पब्लिक वोटर लिस्ट में कुल ख्,00,777 नये वोटर्स के नाम जोड़े जा चुके हैं। इन सबने फॉर्म-म् फिलअप करके वोटर बनने के लिए आवेदन किया था। वहीं क् फरवरी से चालू वोटर रिवीजन ड्राइव में 7फ्,000 नये फॉर्म-म् प्राप्त हुए हैं। फॉर्म स्क्रूटनी का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब ख्क् मार्च तक इन नये आवेदनों की डिटेल आयोग की वेबसाइट में अपडेट की जा रही है।

गल्ला मंडी में काउंटिंग

अभी तक मतदान और मतगणना की व्यवस्था पॉलीटेक्निक से होती थी। मगर, इस बार दोनों ही काम अलग-अलग लोकेशन्स से करवाये जा रहे हैं। ऑफिसर्स के अनुसार चुनावी ड्यूटी के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी पहले की तरह पॉलीटेक्निक से होगी। जबकि मतगणना का काम इस बार गल्ला मंडी में करवाया जा रहा है। हालांकि, इस मुद्दे पर गल्ला व्यापारी धंधा चौपट होने की बात कहकर विरोध कर रहे हैं।

मेजर कन्सर्न -

ø सन-ख्009 में पोलिंग परसेंटेज फ्7.78 को अबकी बढ़ाकर म्0 परसेंट तक करना

ø पॉपुलेशन के हिसाब से इलेक्टोरल रेशियो में सुधारीकरण

ø उम्मीदवारों के इलेक्शन एक्सपेंडिचर पर नजर रखना