कानपुर(ब्यूरो)। मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए गंगा किनारे घाटों की सूरत बदली जाएगी। इसके लिए नगर निगम की टीम ने प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। जिसमें अटल घाट, सरसैया घाट से लेकर परमट समेत सभी घाटों पर सफाई, लाइटिंग, टीन शेड समेत अन्य सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। ताकि 14 जनवरी की सुबह से गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

यहां डुबकी लगाते हैं श्रद्धालु
14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व है। जिसे देखते हुए जेसीपी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि नगर निगम घाटों पर सफाई समेत अन्य व्यवस्था करा लें, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। मकर संक्राति में श्रद्धालु दूर दराज से परमट, भगवतदास घाट, गुप्तार घाट, मेस्कर घाट, सरसैया घाट, जाजमऊ घाट, रानी घाट समेत गंगा बैराज घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचते हैं। वर्तमान में इन जगहों पर सफाई से लेकर अन्य सभी व्यवस्था चरमराई हुई है। यहां अतिक्रमण हटाने के अलावा लाइटिंग, सफाई, डस्टबिन, घाटों की सीढिय़ों पर जमे बालू को हटाना, घाटों का समतलीकरण करना आदि कार्य किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम टीम बना कर काम करेगा।

बह्मवर्त घाट पर लगेगा मेला
वहीं, दूसरी तरफ मकर संक्राति पर्व पर बिठूर बह्मवर्त घाट पर मेला लगाया जाएगा। यगां फर्रुखाबाद, जलौन, उरई, कानपुर देहात, कन्नौज, समेत अन्य जिलों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं, यहां पर पर्व से एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो जाता है। श्रद्धालु मकर संक्राति की सुबह पहली किरण में डुबकी लगाना शुरू कर देते है। स्नान के बाद लोग मेले में खरीददारी भी करते हैैं।

इन घाटों की सुधरेगी हालत
परमट, भगवतदास घाट, गुप्तार घाट, मेस्कर घाट, सरसैया घाट, अटल घाट, जाजमऊ घाट, रानी घाट समेत गंगा बैराज घाट
ये होगी व्यवस्था
अतिक्रमण हटाए जाएंगे
घाटों को समतल किया जाएगा
सीढिय़ों पर जमी बालू हटाई जाएंगी
लाइटिंग की व्यवस्था होगी
टीन शेड और बेरिकेडिंग होगी

यह भी जाने
9 घाटों को होगा सुधार
3 दिन चलेगा अभियान
2 लाख से अधिक आएंगे श्रद्धालु
6 जोनल प्रभारी की अगुवाई में होगी टीम