- बुजुर्गो की सुरक्षा के लिए पुलिस ने शुरू की सवेरा योजना, 112 नंबर पर कॉल करके करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

KANPUR: बुजुर्गो की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से नई पहल सवेरा की शुरुआत की गई है। कानपुर में अब तक इस योजना में 10,680 बुजुर्ग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के बाद संबंधित थाना या पीआरवी के जरिए बुजुर्गो को जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद मुहैया कराएगी। साथ ही समय समय पर उनका हाल चाल लेकर उनकी समस्याओं को भी सुना जाएगा। इस सवेरा योजना के लिए बुजुर्ग डायल 112 नंबर पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद स्थानीय थाने से एक पुलिस कर्मी बुजुर्ग से मिलने आएंगे। उनका हाल चाल लेने के साथ ही जो समस्याएं अगर बुजुर्ग बताना चाहें तो उसे सुनेंगे। सवेरा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद प्रताड़ना से लेकर सुरक्षा से संबंधित किसी तरह की शिकायत पर बुजुर्गो को तत्काल सहायता मिलेगी।