कानपुर(ब्यूरो)। कानपुराइट्स को परमानेंट डीएल के लिए सर्वोदय नगर व पनकी स्थित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के बीच में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जल्द ही कानपुराइट्स को पनकी न्यू ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ परिसर में डीएल संबंधी सभी सुविधाएं मिलेंगी। परिवहन विभाग ने ऑटोमैटिक टेस्टिंग ड्राइविंग ट्रैक के साथ ही स्मार्ट डीएल भवन का निर्माण कराया है। जिसकी फिनिसिंग का वर्क चल रहा है। जो एक दो महीने में कंपलीट हो जाएगा। जिसके बाद डीएल संबंधित सभी काम यहीं पर होंगे। इससे डीएल आवेदकों को राहत मिलेगी।

80 परसेंट काम पूरा
वर्तमान व्यवस्था में परमानेंट डीएल बनवाने वाले अप्लीकेंट्स को पहने सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में फोटो खिंचवाने और डॉक्यूमेंट्स वर्क के लिए आना पड़ता है। जिसके बाद ड्राइविंग टेस्ट के लिए पनकी ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक जाना पड़ता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए परिवहन विभाग ने 8 करोड़ रुपए की लागत से पनकी में ही डीएल सेक्सन बिल्डिंग का निर्माण कराया है। जिसका 80 परसेंट से अधिक काम पूरा हो चुका है। संभावना जताई जा रही है कि सितंबर तक भवन तैयार हो जाएगा।

समय की होगी बचत
परमानेंट डीएल के लिए वर्तमान में कानपुराइट्स को 8 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। पनकी में स्मार्ट डीएल भवन बन जाने से डीएल अप्लीकेंट को यह चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके अलावा तीन से चार घंटेे का टाइम भी बचेगा। वर्तमान में सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में फोटो खिंचाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। जिसके बाद पनकी आने-जाने व ड्राइविंग टेस्ट देने में लगभग तीन घंटे लग जाते है। जिसकी वजह से अप्लीकेंट का पूरा दिन बर्बाद हो जाता है।

वेटिंग हॉल की सुविधा भी
पनकी स्थित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में बने न्य आरटीओ ऑफिस में वर्तमान में डीएल अप्लीकेंट को धूप में खड़े रह कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा पेयजल की समस्या फेस करनी पड़ती है। परिसर में स्मार्ट डीएल भवन बनने के बाद अप्लीकेंट की इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा। 8 करोड़ रुपए से बनाई जा रही बिल्डिंग में वेटिंग रूम से लेकर शुद्ध पेयजल की सुविधा व जेंट्स व लेडीज टॉयलेट की भी सुविधा है।

वर्तमान में परमानेंट डीएल अप्लीकेंट्स को सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में आकर फोटो खिंचवाना पड़ता है। इसके बाद पनकी ड्राइविंग टेस्ट के लिए जाना पड़ता है। पनकी में स्मार्ट डीएल भवन शुरू होने के बाद उनको सिर्फ पनकी ही जाना पड़ेगा। सारी फॉर्मेलिटीज वहीं पर होंगी।
राजेश सिंह, आरटीओ, प्रशासन