कानपुर(ब्यूरो)। शादी के लिए अब सिर्फ सात फेरे व सात कसमें ही काफी नहीं हैं। क्योंकि सरकार को फेरों और कसमों से कोई लेना देना नहीं है। अब कोर्ट में मैरिज रजिस्ट्रेशन ही प्रमाणित करता है कि आप शादी शुदा हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के न पासपोर्ट बनेगा और वीजा मिलेगा। सरकारी योजनाओं के तहत लोन भी नहीं मिल सकेगा। यहीं नहीं कई ऐसी सर्विस हैं जिनमें कपल के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिर्फिकेट देना होगा। यही वजह है कि युवाओं के साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी मैरिज रजिस्ट्रेशन करा रहे है जिनकी शादी को कई दशक बीच चुके हैं। इसलिए अगर आप भी सात फेरों वाली शादी कर दो साल में मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस के रिकार्ड में तीन गुना रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। हर दिन दो से तीन मैरिज रजिस्टर्ड हो रही है।

हर दिन हो रहे दो आवेदन
कई ऐसे दंपति हैं जिनकी शादी के कई वर्ष बीत चुके हैं। बच्चे पढ़ लिखकर विदेश में सेटल हो गए। बच्चों से मिलने के लिए उन्हें विदेश जाना है तो इससे पहले मैरिज रजिस्ट्रेशन बेहद जरूरी है। वीजा व पासपोर्ट के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। यही नहीं शादी के कई साल बाद अपना आशियाना बनाना है और पति जॉब में है। पत्नी के नाम मकान बनाने के लिए लोन लेना है तो भी मैरिज रजिस्ट्रेशन के बिना लोन नहीं मिल सकेगा। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2021 में मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में 1350 मैरिज रजिस्टर्ड हुईं जबकि 2023 में अब तक 3710 मैरिज रजिस्टर्ड हो चुकी है। हर दिन दो से तीन आवेदन भी किए जा रहे है।

कैसे कराएं मैरिज रजिस्ट्रेशन
मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरफ से आवेदन कर सकते है। www.igrsup.gov.in में ऑनलाइन आवेदन करने पर एक नंबर मिल जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में पति पत्नी की फोटो, मैरिज का कार्ड, हाई स्कूल के ओरिजनल सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड स्कैन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद निर्धारित तिथि को निबंधन कार्यालय(रजिस्ट्री ऑफिस) परिसर में स्थित मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस पहुंचना होगा। दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक गवाह भी होना चाहिए और उनका भी पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड) लगता है।

50 रुपये प्रति साल लेट फीस
मैरिज रजिस्ट्रेशन की फीस यूं तो मात्र 10 रुपये है, लेकिन अगर शादी के दस वर्ष बाद मैरिज रजिस्टर्ड कराते है तो प्रति वर्ष 50 रुपये के हिसाब से लेट फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं तो किसी भी कैफे या जनसुविधा केंद्र में दो सौ रुपये फीस देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एक नंबर मिल जाता है। इसके बाद रजिस्ट्री ऑफिस या मैरिज रजिट्रेशन ऑफिस में मैनुअल उपस्थित होकर फिगर प्रिंट (अंगूठे का निशान) देने के साथ ही आवेदन करते समय स्कैन किए गए ओरिजनल डॉक्यूमेंट को भी दिखाना होता है। इसके बाद ही मैरिज रजिस्टर्ड हो जाती है और एक सर्टिफिकेट कुछ ही घंटे में मिल जाता है।

किन सेवाओं के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन जरूरी
- पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी
- पासपोर्ट बना है तो वीजा के लिए
- बैंक से पत्नी के नाम हाउस लोन लेने में
- इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए
- सरकारी जॉब के लिए भी मैरिज रजिस्ट्रेशन

मैरिज रजिस्ट्रेशन से क्या होंगे फायदे
- पति या पत्नी की मौत पर जॉब या संबंधित प्रापर्टी पर दावेदारी के लिए जरूरी
- अगर व्यक्ति दो या अधिक शादी करता है तो जिसका रजिस्ट्रेशन है वही लीगल वाइफ मानी जाएगी
-पत्नी के नाम से व्यापार या कपंनी शुरू करने के लिए लोन लेने में आसानी
-कोई भी सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए आसानी होगी।