कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल के सिटी साइड भी जल्द ही रेल पैसेंजर्स को पेड वेटिंग रूम की सुविधा मिलेगी। स्टेशन के कैंट साइड में हाल ही में शुरू की गई पेड एसी वेटिंग रूम की सफलता के बाद रेलवे अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों ने पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए सिटी साइड यानी घंटाघर साइड भी पेड एसी वेटिंग बनाने का डिसीजन लिया है। जिससे शताब्दी, वंदेभारत एक्सप्रेस आदि के पैसेंजर्स को अपनी ट्रेनों का इंतजार करने के दौरान परेशानी फेस न करनी पड़े।

200 पैसेंजर्स को होगी सुविधा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कैंट साइड प्लेटफार्म पर लगभग दो माह पूर्व शुरू किए गए पेड एसी वेटिंग रूम में 70 पैसेंजर्स के बैठने की व्यवस्था है। सिटी साइड बनाए जाने वाले पेड एसी वेटिंग रूम में लगभग 200 पैसेंजर्स के बैठने की व्यवस्था होगी। इसका मुख्य कारण पैसेंजर लोड है। आंकड़ों के मुताबिक, स्टेशन आने वाले पैसेंजर्स में 60 परसेंट से अधिक पैसेंजर्स स्टेशन के सिटी साइड से एंट्री व एक्जिट करते हैं।

सोफा, सेल्स सर्विस रेस्टोरेंट होगा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन के सिटी साइड यानी घंटाघर के साइड बनाए जाने वाले पेड एसी वेटिंग रूम में पैसेंजर्स के बैठने के लिए सोफा रखे जाएंगे। इसके अलावा वेटिंग रूम में ही सेल्फ सर्विस रेस्टोरेंट होगा जिसमें खाने पीने की सुविधा के साथ न्यूज पेपर व मैगजीन पढ़ कर पैसेंजर्स समय काट सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सब कुछ सही रहा तो यह सुविधा पैसेंजर्स को इस साल के एंड तक मिलने लगेगी। जिससे स्टेशन आने वाले हजारों पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।


2.50 लाख पैसेंजर्स का डेली अप डाउन
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर डेली करीब ढाई लाख पैसेंजर्स का आवागमन है। स्लीपर टिकट वालों के लिए प्लेटफार्म एक पर सिर्फ एक वेटिंग रूम बना है। वहीं एसी क्लास के पैसेंजर्स के लिए एक वेटिंग हॉल था। जोकि हमेशा फुल रहता था। हालात यह थे कि अधिक भीड़ होने की वजह से एसी में भी नॉन एसी जैसी फीलिंग पैसेंजर्स को आती थी। लिहाजा रेलवे अधिकारियों ने पेड एसी वेटिंग रूम खोलने का फैसला पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए लिया।

रिडेवलपमेंट प्रोजक्ट के तहत होगा काम
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजक्ट के तहत की पेड एसी वेटिंग रूम का कार्य सिटी साइड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन के सिटी साइड चल रहा मेट्रो स्टेशन का काम भी एक से दो माह में खत्म हो जाएगा। जिसके बाद खाली जमीन को चिन्हित कर प्लेटफार्म से कनेक्ट पेड एसी वेटिंग रूम का निमार्ण कराया जाएगा। जिससे पैसेंजर्स वेटिंग हॉल से सीधा प्लेटफार्म पर जा सकेगा।