कानपुर(ब्यूरो)। कैंट एरिया में टेलीकॉम नेटवर्क की जबरदस्त प्रॉब्लम है। सैन्य गतिविधियों को देखते हुए इस एरिया में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टॉवर लगाने की परमीशन नहीं दी जाती है। ऐसे में लोगों को मोबाइल पर बात करने में खासी समस्य होती है। नेटवर्क की इस प्रॉब्लम का विकल्प कैंट बोर्ड ने निकाल लिया है। टेलीकॉम नेटवर्क प्रॉब्लम दूर करने के लिए टॉवर ऑन व्हील लगाए जाएंगे। इसके अलावा स्टैटिक टॉवर भी लगेंगे। अगले सप्ताह से टॉवर लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

अलग-अलग एरियाज में 11 टॉवर
कैंट बोर्ड एरिया मेंआठ वार्ड हैं। जिसमें करीब तीन लाख की आबादी रहती है। लंबे समय से कैंट एरिया में टेलीकॉम नेटवर्क की प्रॉब्लम बनी हुई है। प्राइïवेट टेलीकॉम कम्पनीज से लोगों ने कंप्लेन भी की, लेकिन प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हुई है। इसकी बड़ी वजह प्राइवेट टेलीकॉम कम्पनीज को टॉवर लगाने की परमीशन नहीं दी गई। अब कैंट के अलग-अलग एरियाज में 11 टॉवर लगेंगे, जिसमें आठ टॉवर ऑन व्हील होंगे जबकि तीन स्टैटिक टॉवर लगाए जाएंगे। अगले सप्ताह से टॉवर लगाने के काम की कैंट बोर्ड ऑफिस से शुरूआत हो जाएगी। बता दें पिछले पांच साल से इसकी कवायद चल रही थी। अब इस काम को ग्रीन सिग्नल दिया गया है।

एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर
कैंट के आठ क्षेत्रों में लगाए जा रहे टावर आन व्हील पांच साल के लिए लगेंगे। 81 लाख रुपये से टावर ऑन व्हील लगाने का काम इंडस टावर लिमिटेड को दिया गया है। इन्हें जरूरत के मुताबिक एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर किया जा सकेगा। इसमें सभी कंपनियों के नेटवर्क की व्यवस्था होगी। वहीं दूसरी कैंट तीन क्षेत्रों में तीन स्टैटिक टावर भी लगाए जाएंगे। यह अगले 30 साल के लिए लगेंगे। इन स्टैटिक टावर पर 30 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान हैं।

&& कैंट एरिया में टेलीकॉम नेटवर्क की बड़ी प्रॉब्लम है। इस प्रॉब्लम का समाधान करने के लिए आठ टॉवर ऑन व्हील के साथ तीन स्टैटिक टॉवर की परमीशन दी गई है.&य&य
अनुज गोयल, सीईओ कैंट बोर्ड

यहां पर लगेंगे टॉवर ऑन व्हील्स
स्थान -- लागत
कैंट बोर्ड ऑफिस - 9.72 लाख
डीएससी लाइन लाल बंगला रोड- 10.80 लाख
458 रोड साइड नियर कानपुर क्लब -10.80 लाख
आरए लाइन टैगोर रोड - 10.80 लाख
अल्बर्ट लाइन नियर मशाल चौक- 9.72 लाख
एयरफोर्स हॉस्पिटल के पास - 9.72 लाख
प्रियदर्शनी पार्क - 9.72 लाख
टैगोर रोड आर्डिनेंस फैक्ट्री के पास -- 9.72 लाख
-----
यहां लगेंगे स्टैटिक टॉवर
स्थान-- लागत
छावनी सार्वजनिक अस्पताल-- 12.60 लाख
लालकुर्ती प्राइमरी स्कूल-- 4.80 लाख
सर्किट हाउस शहीद पार्क--12.60 लाख
(नोट: लागत रूपए में)