कानपुर(ब्यूरो)। सेंट्रल स्टेशन पर एक बार फिर से पैसेंजर्स को शुद्ध व ठंडा आरओ वाटर बेहद सस्ते दाम पर मिल सकेगा। एक लीटर पानी के लिए सिर्फ 5 रुपए देने होंगे। यह सुविधा पैसेंजर्स को स्टेशन के सभी प्लेटफाम्र्स पर मिलेगी। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए हर प्लेटफार्म पर वाटर एटीएम लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। जिससे पैसेंजर्स को जल्द से जल्द यह सुविधा उपलब्ध हो सके। उम्मीद है कि अगले महीने से यह सुविधा मिलने लगेगी।

आईआरसीटीसी के होगा अधीन
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर लगाए जाने वाले ब्लू वाटर एटीएम आईआरसीटीसी के अधीन होंगे। एटीएम को संचालित करने का टेंडर रेलवे ने निजी कंपनी को दिया है। लेकिन ओवर चार्जिंग समेत पैसेंजर्स की आने वाली विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के अधिकारियों के पास होगी।

मात्रा - सिर्फ पानी - बोतल सहित
300 1 2 रुपए
500 3 5 रुपए
1 ली। 5 8 रुपए
2 ली। 8 12 रुपए
5 ली। 20 25 रुपए


पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए एक बार फिर से सेंट्रल स्टेशन पर ब्लू वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। जिससे नाम मात्र पैसा देकर पैसेंजर्स ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझा सकेंगे।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन