कानपुर(ब्यूरो)। जैसे-जैसे जीटी रोड के हिस्सों की ïïवाइडनिंग कम्प्लीट होती जा रही है, वैसे-वैसे टोल प्लाजा की संख्या बढ़ती जा रही है। नवीगंज-मित्रसेन कन्नौज तक वाइडनिंग कम्प्लीट होने पर एनएचएाई ने बशीरपुर में टोल प्लाजा चालू कर दिया है। सैटरडे सुबह से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। टोल के दायरे में सभी प्रकार के फोर व्हीलर्स रखे गए है। कार आदि लाइट व्हीकल्स से एक बार गुजरने पर 110 रुपये और 24 घंटे में वापसी करने पर 165 रुपये वसूला जा रहा है।

पहले ही बन गया था टोल प्लाजा
कानपुर से लेकर अलीगढ़ तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी जीटी रोड की वाइडनिंग कर रहा है। इसी कड़ी में नवीगंज( 302.108 किमी.) से मित्रसेन कन्नौज (373.728 किमी.) तक रोडवाइडनिंग कार्य पूरा हो चुका है। इस पर एनएचएआई ने चार मार्च से इस 71.620 किमी मार्ग पर टोल टैक्स वसूलने का डिसीजन लिया था। इसके लिए टोल प्लाजा भी पहले से बनाया गया था।

90 परसेंट
जीटी रोड के आईआईटी गेट कानपुर से लेकर कन्नौज सीमा तक कार्य तेजी से चल रहा है.मंधना के पास एनएचएआी तेजी से कार्य करा रहा है.इसके लिए वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। एनएचएआइ के जिम्मेदारों का दावा है कि कानपुर के 60 किमी के इस हिस्से में तीन बाईपास बन कर तैयार हो चुके हैं, मंधना में फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है। एनएचएआई के जीएम अजय सिंह ने बताया कि कन्नौज के 71 किमी का कार्य पूरा हो चुका है। इस हिस्से पर सैटरडे से टोल पडऩे लगा है। कानपुर में भी जीटी रोड की वाइडनिंग का 90 परसेंट कार्य पूरा हो चुका है, जिसे अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ऐसे लगेगा टोल टैक्स
व्हीकल- कार,वैन आदि
एक साइड-110 रु।
दोनों साइड(24 घंटे में)-165 रु।
मंथली पास -3675 रु।
---
व्हीकल--कामार्शियल व्हीकल,मिनी बस आदि
एक साइड-180 रू।
दोनों साइड(24 घंटे में)-265 रु।
मंथली पास -5940 रु।