कानपुर(ब्यूरो)। नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट(एनएसआई) द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण में 90 स्टूडेंट्स को मशीनरी निर्माताओं, चीनी और अल्कोहल कंपनियों में जॉब मिली है। प्लेसमेंट आफिसर शैलेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि इस संस्थान में पढ़ रहे 40 परसेंट स्टूडेंट्स को पहले चरण में जॉब मिली है। 6 सितंबर रो स्टार्ट हुई प्लेसमेंट ड्राइव में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, मवाना शुगर वक्र्स, ईआईडी पैरी लिमिटेड, वेव शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईएसजीईसी लिमिटेड, चंडीगढ़ डिस्टिलर्स एंड बॉटलर्स लिमिटेड, मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड और एडीएस स्पिरिट जैसी कंपनियों ने स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए कंपनियों द्वारा 4-6 लाख सालाना का पैकेज दिया जाएगा। एनएसआई डायरेक्टर प्रो। नरेंद्र मोहन ने कहा कि सेकेंड सेशन के लिए कंपनियों ने संपर्क करना स्टार्ट कर दिया है।