तीन हजार से ज्यादा बच्चों पर किए गए सर्वे में करीब 40 परसेंट बच्चों में ओबेसिटी के सिम्पटम्स पाए गए हैं। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की तरफ से कंडक्टेड एक सर्वे के अनुसार बच्चों में ओबेसिटी की वजह लाइफस्टाइल में चेंज और सुविधाओं का एक हद से ज्यादा बढऩा और अनबैलेंस्ड डाइट है।


Increased by 20 percent

अक्सर आपके लाडले को देखकर जब लोग कहते होंगे कि बंटू कितना हेल्दी है, उस वक्त आपकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। लेकिन, ये खुशी लांग टर्म में डरावनी हो सकती है। इस बार 30 से 40 पर्सेंट बच्चों में ओबेसिटी के सिम्प्टम्स पाए गए। जबकि पिछले साल सिटी में ऐसे सिर्फ 20 पर्सेंट बच्चे ही थे। यानि पिछले साल के मुकाबले ओबीज बच्चों की संख्या 20 पर्सेंट तक बढ़ गई है।