कक्ष निरीक्षकों की जांच पड़ताल आसान नहीं

KANPUR: यूपी बोर्ड परीक्षा में बुधवार को मण्डलीय पर्यवेक्षक शिव सेवक सिंह ने करीब एक दर्जन परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। हालांकि उनके बैच को नकलची छात्र नहीं मिले, लेकिन वहां कक्ष निरीक्षकों के तौर पर वित्तविहीन विद्यालयों का बोलबाला देखने को मिला। हालांकि कई केंद्रो पर छात्राओं की तलाशी न होने पर सेंटर इंचार्ज से नाराजगी जताई। इंटर मे एजूकेशन की परीक्षा जिले के करीब 93 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई।

ग‌र्ल्स की तलाशी ठीक से कराएं

मंडलीय पर्यवेक्षक शिव सेवक सिंह ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों ने परीक्षा ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। जिसकी वजह से सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के टीचर परीक्षा में काम कर रहे हैं। वो टीचर हैं या बाबू, इसकी सटीक जानकारी भी नहीं मिली सकी। ग‌र्ल्स की तलाशी को लेकर उन्होंने सेंटर इंचार्ज को डायरेक्शन दिए हैं। सिंह ने बताया कि आर्यावर्त इंटर कॉलेज पशुपति नगर में मंगलवार को ग‌र्ल्स के रूम से पर्ची मिली थी। अगर तलाशी ली गई होती तो फिर नकल सामग्री नहीं मिलती। उड़नदस्ता के मेल मेंबर ग‌र्ल्स की तलाशी ले नहीं सकते हैं। बुधवार को जनता इंटर कॉलेज बौउसर, शंकरानंद इंटर कॉलेज, महाराजपुर के चार इंटर कॉलेज, ओमसरस्वती इंटर कॉलेज, गुरुकुल इंटर कॉलेज का जायजा लिया।