कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में बरसात के चलते छलनी हुई रोड पर जल्द ही &पैच&य का मरहम लगेगा और ज्यादा खराब रोड को बनाया जाएगा। इसके लिए अभी से सभी छह जोन में टीम बना कर छलनी व खराब रोड का सर्वे शुरू कर दिया गया है। सीएम ने नगर आयुक्त से गड्ढ़ा मुक्त रोड के लिए प्रमाण पत्र मांगा है। जिसके बाद से नगर निगम का इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है।
मंडे से शुरू किया जाएगा अभियान
सिटी की सभी जोन की रोड के सर्वे के लिए कई टीम बनाई गई है। मंडे से अभियान चला कर सर्वे शुरू किया जाएगा। जोनवार सूची बनाने के बाद एस्टीमेट तैयार होगा। पिछले साल 1219 रोड को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगर निगम ने 6.58 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके बाद भी कई रोड गड्ढे से मुक्त नहीं हो सकी थीं या पैचवर्क उखड़ गया था। अभी हो रही बरसात में कई रोड उखड़ गयी है। मोतीझील की रोड भी इसमें शामिल है।

सिटी में इन इलाकों में छलनी है रोड
बाबूपुरवा, 80 फीट रोड, ब्रह्मनगर, गांधीनगर, किदवईनगर, श्यामनगर, काकादेव, पांडुनगर, तिलक नगर, आर्यनगर, रावतपुर, गोङ्क्षवद नगर, रामकृष्णनगर, जवाहर नगर, नेहरू नगर, रामबाग समेत कई जगह सडक़ें उखड़ गयी है। पीरोड, ब्रह्मनगर, जवाहर, बाकरगंज में रोड धंस गई है

गड्ढ़ा मुक्त रोड न मिलने पर होगा एक्शन
अभी तक नगर निगम की तरफ से रोड का हो गया पैचवर्क का पत्र भेज दिया जाता था। इस बार नगर आयुक्त को प्रमाण पत्र देना होगा कि नगर निगम की सभी रोड गड्ढा मुक्त हो गई है। शासन से जांच कराने में गड्ढा मुक्त रोड न मिलने पर कार्रवाई होगी।

&& गड्ढे वाली सडक़ों का सर्वे कराने के लिए टीमें बनायी जाएगी। इसके लिए जोनल अभियंताओं को आदेश दिया है कि सर्वे शुरू कर दे। ताकि बरसात के बाद गड्ढों पर पैचवर्क किया जा सके.&य&य
मनीष अवस्थी, चीफ इंजीनियर नगर निगम