कानपुर (ब्यूरो)। सांगली की क्राइम ब्रांच और बजरिया पुलिस समेत पांच टीमेें संपत लवाटे की तलाश में एक महीने से लगी हैैं, लेकिन अभी तक सभी के हाथ खाली हैं। दरअसल, 27 नवंबर को संपत लवाटे बेकनगंज के 13 सराफा करोबारियों का लगभग 20 किलो सोना और कैश लेकर परिवार समेत फरार हो गया था। पीडि़त कारोबारियों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसके बाद अमानत में खयानत की पुष्ेिट हुई। फिर एक पुलिस टीम महाराष्ट्र के सांगली भेजी गई, लेकिन सांगली पुलिस का सहयोग न मिलने और भाषा की समझ न होने की वजह से काफी परेशानी हुई। इस पर डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल भी सांगली पहुंच गए।

चांदी के साथ टीम ने पकड़ा महेश मस्के
काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने संपत के साले और एक अन्य आरोपी महेश मस्के को पकड़ लिया। उसके पास से चांदी के जेवर बरामद हुए। ट्रांजिट रिमांड पर 18वें दिन महेश मस्के को कानपुर लाया गया और जेल भेज दिया गया। इसके बाद से लगातार पुलिस संपत लवाटे को तलाश रही है।