कानपुर (ब्यूरो)। औंरिहार स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग और औंरिहार-भटनी सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य की वजह से रेलवे ने एक जोड़ी ट्रेन के कैंसिल करने के साथ कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 22434 आनंद विहार-गाजीपुर 23 जून को कैंसिल रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 22434 गाजीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 24 जून को कैंसिल रहेगी।

यह ट्रेनें डायवर्ट की गईं

- 15018 गोरखपुर-एलटीटी 22 को मऊ-वाराणसी, जंघई के बजाए मऊ-शाहगंज-जौनपुर होकर चलेगी।

-15017 एलटीटी-गोरखपुर 21 व 25 जून को जंघई-वारणसी-औंरिहार की बजाए जंघई-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलेगी।

- 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार 22 जून को छपरा-गाजीपुर की बजाए अपने निर्धारित रूट पर चलेगी।

- 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर 21 व 25 जून को वाराणसी-औंरिहार-मऊ की बजाए वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलेगी।

- 18201 दुर्ग-नौतनवा 21 व 23 जून को प्रयागराज-छिवकी-वाराणसी की बजाए प्रयागराज-सुल्तानपुर-अयोध्या के रास्ते चलेगी।

- 04055 बलिया-आनंद विहार 22 जून को बलिया-फेफना-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलेगी।

- 2562 नई दिल्ली-जयनगर 22 जून को वाराणसी-औंरिहार-गाजीपुर की बजाए वाराणसी-मुगलसराय-पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी।

- 15159 छपरा-दुर्ग 23, 24 व 26 जून को औंरिहार-वाराणसी-जौनपुर की बजाए मऊ-शाहगंज-जौनपुर के रास्ते चलेगी।

- 19305 डॉ। अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 22 जून को वाराणसी-औंरिहार-गाजीपुर की बजाए वाराणसी-मुगलसराय-पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी।

- 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस 24 जून को जंघई-वाराणसी-औंरिहार की बजाए जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलेगी।

- 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 25 जून को गोरखपुर-मऊ-वाराणसी की बजाए गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी।