कानपुर (ब्यूरो)। वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए सात नए पोलिंग बूथ बनाने का प्रस्ताव डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के पास आया है। एडमिनिस्ट्रेशन इन प्रस्ताव पर सर्वे करने के बाद पोलिंग बूथ बनाने का फैसला लेगा। 300 वोटर्स वाले सेंटर ही पोलिंग बूथ बन सकते हैं। इस संबंध में डीएम व डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन अफसर विशाख जी ने कलेक्ट्रेट में मीटिंग की।


सर्वे के बाद होगा फैसला
डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए सेंटर्स व बूथों पर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इलेक्शन कमीशन के निर्देश के अनुसार अर्बन एरिया में हाउङ्क्षसग सोसाइटी, हाईराइज बिल्डिंग के कैंपस, कम्युनिटी हाल, ऑफिस कैंपस पोलिंग सेंटर बनाए जा सकते हैं बशर्ते उनकी उपलब्धता व कम से कम 300 वोटर्स की संख्या हो। सर्वे कराकर सेलेक्शन करने के निर्देश दिए गए। सभी पॉलिटिकल पार्टीज को पोलिंग सेंटर्स के प्रस्ताव की कॉपी दी गई। आठ अक्टूबर तक सुझाव मांगे गए।

एसीएम की होगी जिम्मेदारी
प्रस्तावों व सुझावों के आधार पर एसीएम (अपर नगर मजिस्ट्रेट) को जिम्मेदारी दी गई कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में उचित निर्णय लेकर कार्रवाई करें। बैठक में बीजेपी से अवधेश सोनकर, कांग्रेस से शंकर दत्त मिश्रा, बसपा से किरनलता गौतम, सीपीआई से उमाकांत, आप से नरेश चंद्र अग्रवाल, सपा से केके शुक्ला और अपना दल से पीयूष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

इन्हें पोलिंग सेंटर बनाने का प्रस्ताव-
-बिठूर में कम्युनिटी सेंटर, एनआरआई सिटी।
-कल्यानपुर में एलेन किड स्कूल रतन आर्बिट
- क्लब हाउस सिग्नेचर सिटी परिसर, विकास नगर
-गोङ्क्षवदनगर में शिवाजी भवन धर्मशाला
- ईएसआई हॉस्पिटल, पांडु नगर माडल टाउन
- संत कंवर राम हाल ङ्क्षसधी कालोनी, शास्त्री नगर।

चार विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग सेंटर्स की लिस्ट जारी
डीएम विशाख जी ने बताया कि कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गोङ्क्षवदनगर व आर्य नगर, अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए बिठूर व कल्यानपुर विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग सेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है.इसके बाद आए सुझावों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।