कानपुर(ब्यूरो)। पनकी हनुमान मंदिर के पास स्थित शिव अद्वितीय मंदिर के बाहर ग्रीनबेल्ट डेवलअप की जाएगी। मंदिर के बाहर दो स्थानों पर पड़ी स्लैब हटाई जाएगी। वहीं, सर्व धर्म चौक की मरम्मत के साथ ही फौव्वारा भी चालू कराया जाएगा। नगर आयुक्त ने विभिन्न स्थलों के निरीक्षण के बाद यह जानकारी दी।

सफाई व्यवस्था को देख जताई नाराजगी
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने पार्षद आशुमेन्द्र प्रताप सिंह के साथ सर्वधर्म चौक, बंबारोड सब्जी मंडी कौशलपुरी का निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। बंबा रोड में रोड पर जगह-जगह गड्ढे दिखे। इसकी मरम्मत का निर्देश दिया। दर्शनपुरवा शेल्टर होम के पीछे की ओर से एनक्रोचमेंट हटाने के लिए कहा गया। उन्होंने पनकी कछुआ तालाब का भी निरीक्षण किया। यहां ओपन जिम बनाने का निर्देश दिया। टॉयलेट में नई टाइल्स लगाने के लिए कहा। गेट के बाहर सामने की पट्टी पर चार-पांच वेंडर्स के लिए दुकानें रखवाने का निर्देश दिया। जोनल अधिकारी नानक चन्द्र, उद्यान निरीक्षक डा। वीके सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी अरविंद यादव उपस्थित रहे।