कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम कानपुराइट्स को बुनियादी सुविधाएं देने के साथ उनकी हेल्थ को लेकर भी एक्टिव है। पार्को के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ ओपन जिम की सौगात दे रहा है। सिटी के सौ पार्कों में ओपन जिम लगाए जा रहे हैं। इससे पहले स्मार्ट सिटी के तहत शहर के अलग अलग 35 पार्क में ओपन जिम बनाए थे। अब 70 पार्कों में नगर निगम ओपन जिम बनाएगा

। खरखाव व देखभाल की जिम्मेदारी पार्क समिति को दी जाएगी.फाइनेंशियल ईयर खत्म होने से पहले शहर के सौ पार्क में ओपन जिम लगाने का टारगेट पूरा कर लिया जाएगा। उद्यान अधिकारी डॅा। वीके सिंह ने बताया कि सिटी में कुल सौ पार्क में ओपन जिम लगाना नगर निगम के टारगेट में है। इसके लिए ऐसे पार्को का सलेक्शन किया गया है जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना होता है और पार्क पूरी तरह से डेवलप है। एक पार्क में ओपन जिम के लिए नगर निगम 9.5 लाख रुपये खर्च कर रहा है।