KANPUR। कानपुर सेंट्रल आउटर एरिया में आए दिन ट्रेनों के यात्रियों संग हो रही वारदातों को रोकने के लिए जीआरपी सीओ ने रात के साथ-साथ दिन में भी आउटरों की चौकसी रखने का आदेश दिया है। जीआरपी सीओ रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि पहले दिन में आउटरों में पेट्रोलिंग नहीं लगाई जाती थी। बड़ रही अपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए अब दिन में भी आउटर एरिया में सुरक्षा सिपाही तैनात किए जाएंगे। जिससे अपराधियों के हौसलों को ध्वस्त किया जा सके। इसके लिए जीआरपी सीओ की अगुवाई में तीन टीमें तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि आउटर एरिया में लगने वाले सिपाहियों को पेट्रोलिंग के लिए पिस्टल दी जाएंगी। जिससे मौके पर वह अपराधियों को दौड़ा कर भी पकड़ सकें।

एक माह में हो चुकी दर्जनों घटनाएं

जीआरपी सोर्सेज की माने तो अगस्त व सितंबर माह में दादानगर से झकरकटी आउटर के बीच में डकैती, लूट व आरपीएफ सिपाहियों पर फायरिंग तक की घटना हो चुकी है। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के साथ आए दिन मोबाइल व पर्स लूट की घटना घटित हो रही है। जिसमें अंकुश लगाने के लिए जीआरपी सीओ ने मास्टर प्लान तैयार किया है।