-नवाबगंज थाने में चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई

KANPUR :

पुलिस विभाग की प्रांतीय योग्यता परीक्षा के दस्तावेज चोरी हो गए है। यह दस्तावेज कहीं और से नहीं, बल्कि डीआईजी ऑफिस से चोरी हुए है। यह खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ, जब नवाबगंज थाने में चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ हीलाहवाली की रिपोर्ट दर्ज हुई।

नौ साल बाद हुआ खुलासा

पीएसी के सिपाही राम नरेश ने 2006 में प्रांतीय योग्यता परीक्षा दी थी। जिसमें वो फेल हो गए थे। उन्होंने कम नम्बर देने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी। जिसमें हाईकोर्ट ने पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस के आला अफसरों ने जवाब देने के लिए पेपर चेक कराए तो पता चला कि परीक्षा संबंधी दस्तावेज गायब है। आला अफसरों का इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में उन्होंने तत्कालीन आरक्षी से पता किया तो उन्होंने दूसरे पर ठीकरा फोड़ते हुए सफाई दी कि डीआईजी ऑफिस 2006 में आईजी ऑफिस था। जिसे शिफ्ट करने में अभिलेख मिस हो गए। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के आदेश पर सहायक लिपिक संतोष कुमार ने अब्दुल हफीज, गिरीश नारायण मिश्रा समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।