- एक्सीडेंट के बाद आईसीयू में चल रहा था इलाज, मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने पल्ला झाड़ा

KANPUR: हैलट आईसीयू में मंगलवार देर रात मरीज की मौत पर परिजनों ने आईसीयू में हंगामा किया। पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़े परिजन डॉक्टर्स से शव छीन कर ले गए। वहीं जब डॉक्टर्स की तरफ से स्वरूप नगर पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी गई तो पल्ला झाड़ लिया गया। हैलट के सर्जरी आईसीयू में नदीम अहमद नाम के मरीज का न्यूरो सर्जन डॉ। मनीष सिंह की यूनिट में इलाज चल रहा था। डॉ। सिंह के मुताबिक पेशेंट कोमा की हालत में आया था और ब्रेनडेड हो गया था। मंगलवार रात 2 बजे के करीब उसकी मौत हो गई। नदीम का मेडिको लीगल हुआ था। इसलिए उसका पोस्टमार्टम होना था। मौत की सूचना परिजनों को मिली तो वह हंगामा करने लगे और शव छीन कर वहां से भाग गए। इस दौरान उनका एंबुलेंस वालों से भी झगड़ा हुआ। वहीं जब पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी गई तो स्वरूप नगर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया और पीआई रिसीव ही नहीं की।