- परेड स्थित आईएमए ऑफिस में आईएमए के यूपी में पहले ब्लड बैंक के भवन का निर्माण पूरा, उपकरणों के लिए कोल इंडिया से मिला फंड

KANPUR: यूपी में आईएमए के पहले ब्लड बैंक के खुलने का रास्ता साफ हो गया है। कोल इंडिया से भवन निर्माण का फंड तो मिल ही गया था। अब उपकरणों की खरीद के लिए भी कोल इंडिया ने 1.30 करोड़ रुपए का फंड जारी कर दिया है। परेड में ब्लड बैंक के लिए भवन भी तैयार हो गया है। ब्लड बैंक के लाइसेंस मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।

जुलाई में शुरू हो जाएगा

आईएमए पदाधिकारियों के मुताबिक जुलाई में ब्लड बैंक शुरू कर दिया जाएगा। यह कानपुर का सबसे बड़ा और सबसे हाईटेक ब्लड बैंक होगा। जहां किफायती दरों पर ब्लड उपलब्ध होगा। आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। प्रवीण कटियार ने बताया कि आईएमए बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। ब्लड बैंक के लिए ग्राउंड फ्लोर प्लस फ‌र्स्ट फ्लोर को तैयार कर लिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने दो बार भवन का इंस्पेक्शन भी कर लिया है और कमियों को ठीक किया जा रहा है। इसी हफ्ते कोल इंडिया से उपकरणों की खरीद के लिए 1.30 करोड़ रुपए की राशि भी मिल गई है।