कानपुर (ब्यूरो) कोकाकोला चौराहे से पांच नंबर गुमटी की तरफ जाने पर जीटी रोड स्थित पहले पेट्रोल पंप में पब्लिक के लिए पेयजल व टॉयलेट की सुविधा तो है लेकिन फ्री हवा की कोई व्यवस्था नहीं है। मशीन लगाने के बावजूद पेट्रोल पंप का स्टाफ गाड़ी में हवा डालने की बात कहने पर प्रेशर मशीन खराब होने की बात कह कर टरका देता है। इसके अलावा पब्लिक यूज के लिए बना टायलेट भी काफी गंदा दिखा।
टॉयलेट के ताले में जंग लगी
कोकाकोला से पांच नंबर गुमटी की ओर जीटी रोड स्थित दूसरे पेट्रोल पंप में फ्री में हवा नहीं मिलती है। बल्कि पेट्रोल पंप के किनारे ही प्राइवेट पंचर बनवाने वाले को बैठा दिया है। जो पैसे लेकर सुविधाएं देता है। पेट्रोल पंप में टॉयलेट में जंग लगा ताला लटक रहा है।


टॉयलेट में कोई नहीं जाता
कोकाकोला चौराहे से पांच नंबर गुमटी चौराहे की ओर जाने पर जीटी रोड स्थित तीसरे पेट्रोल पंप पर फ्री में हवा की सुविधा मिली। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल भी था। टॉयलेट में ऐसी गंदगी दिखाई दी जिसको देख कर वहां कोई नहीं जाता।

हवा देने की व्यवस्था नहीं
टाटमिल-रामादेवी स्थित देशी शराब ठेके के बगल स्थित पेट्रोल पंप में न तो पेयजल की व्यवस्था मिली और न ही टॉयलेट की। इसके अलावा पेट्रोल पंप में पब्लिक की गाड़ी के लिए फ्री हवा देने की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

पब्लिक के लिए टॉयलेट नहीं
मीरपुर फायर स्टेशन के बगल में बने पेट्रोल पंप में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं मिली। इसके अलावा फ्री में हवा का भी कोई इंतजाम नहीं था। टॉयलेट के नाम पर एक ही टॉयलेट बना हुआ है। जिसका यूज पेट्रोल पंप का स्टॉफ करता है।

पीने का साफ पानी नहीं
स्वरूप नगर पोस्टमार्टम हाउस के सामने स्थित पेट्रोल पंप में फ्री हवा की सुविधा नहीं मिली। वहीं पब्लिक के लिए शुद्ध पेयजल की अव्यवस्था मिली। टॉयलेट की साफ-सफाई दुरुस्त नहीं दिखाई दी। जिससे पब्लिक उसका यूज कर सके।

हवा-पानी कुछ नहीं मिलता
डिप्टी पड़ाव चौराहा स्थित पेट्रोल पंप का रियलिटी चेक करने के दौरान वहां न शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था मिली। जो वहां आने वाले कस्टमर्स की मूलभूत आवश्यकता है। इसके अलावा टॉयलेट भी काफी गंदा मिला और फ्री हवा की भी कोई सुविधा नहीं है।

यह है पब्लिक का हक
- पेट्रोल पंप में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होना जरूरी
- लेडीज व जेंट्स टॉयलेट का होना जरूरी
- गाडिय़ों में फ्री हवा मुहैया कराने की सुविधा होनी चाहिए
- शक होने पर वह पेट्रोल की मात्रा भी चेक करा सकते हैं
- पेट्रोल में मिलावट होने के शक पर मौके पर चेक कराई जा सकती है।

स्टॉफ करे इनकार तो यहां लगाए गुहार
पेट्रोल एंड एचएसडी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम शंकर मिश्रा ने बताया कि पेट्रोल पंप में नियमानुसार पब्लिक को मुहैया होने वाली सुविधाओं को देने से अगर कोई पेट्रोल पंप मैनेजर व स्टॉफ मना करता है तो वह निर्धारित कंपनी के विक्रय अधिकारी से इसकी शिकायत कर सकता है। विक्रय अधिकारी का फोन नंबर पेट्रोल पंप में ही लगे बोर्ड में अंकित होता है। इसके अलावा बोर्ड में पेट्रोल पंप के मालिक का भी फोन नंबर होता है। विक्रय अधिकारी व पेट्रोल पंप के मालिक के साथ वह पेट्रोल पंप में मौजूद सुझाव व शिकायत पुस्तिका में लिखित शिकायत कर सकता है। विक्रय अधिकारी पेट्रोल पंप का विजिट करने के दौरान शिकायत पुस्तिका में दर्ज शिकायतों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करते हैं।

आजकल कम्प्टीशन का दौर है। ऐसे में अगर किसी पेट्रोल पंप में फ्री हवा, टॉयलेट, पेयजल की सुविधा पब्लिक को नहीं मुहैया करा रहा है तो वह स्वयं का नुकसान कर रहे हंै। पब्लिक हमेशा उस पेट्रोल पंप में जाती है। जहां उसको बेहतर सुविधा मिलती है।
ओमशंकर मिश्रा, अध्यक्ष, पेट्रोल एंड एचएसडी एसोसिएशन