-एडवोकेट भानू प्रताप सिंह की संस्था ने दाखिल की याचिका

-कमिश्नर, डीएम समेत पांच को जवाब देने के लिए नोटिस जारी हुआ

KANPUR : ग्रीनपार्क में आईपीएल मैच पर सूखे का खतरा मंडराने लगा है। एक सामाजिक संस्था ने सूखे का हवाला देते हुए मैच को कैंसिल कराने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। जिसमें कमिश्नर, डीएम समेत पांच पक्षकारों को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। देर शाम को इस खबर के वायरल होते ही आयोजक समेत क्रिकेट प्रेमियों की धड़कने तेज हो गई हैं।

बर्रा में रहने वाले एडवोकेट व कानपुर महानगर जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह की संस्था ने यह जनहित याचिका दाखिल की है। उन्होंने मुंबई की तर्ज पर यहां पर सूखा पड़ने का हवाला देते हुए मैच को खारिज करने की अपील की है। उन्होंने मुंबई हाईकोर्ट के ऑर्डर का भी हवाला दिया है। उनके मुताबिक शहर में सूखा पड़ रहा है। शहरवासियों को पानी की जरूरत है। वहीं, आईपीएल मैच की तैयारी में लाखों लीटर पानी बर्बाद किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने आई नेक्स्ट पेपर में छपी खबरों को सबूत के तौर पर पेश किया है। एडवोकेट भानू प्रताप का कहना है कि उनकी याचिका हाईकोर्ट में स्वीकार कर ली गई है। हाईकोर्ट से कमिश्नर, डीएम, जल संस्थान के एमडी समेत पांच लोगों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट मैच के खिलाफ नहीं है, लेकिन इस वक्त मैच के बजाय पानी को बचाना ज्यादा जरूरी है।