-लीकेज बनाने के लिए बगैर सुरक्षा उपायों के इम्प्लाइज को गहरे गढ्डे में उतारा

KANPUR: वाटर सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन टेस्टिंग में फेल होने का सिलसिला जारी है। गंगा बैराज से जलकल मुख्यालय जाने वाली पाइप लाइन में जलकल जीएम आवास के घर के पास लीकेज हो गई। लीकेज बनाने के लिए जलनिगम खुदाई कर रहा है। गहरी पाइप लाइन के लीकेज को सही करने में इम्प्लाइज की सुरक्षा की परवाह भी नहीं की जा रही है। बगैर सुरक्षा उपायों के ही इम्प्लाइजों को 10 फिट से अधिक गहरे गढ्डे में उतार दिया गया। जिससे कभी भी इम्प्लाइज की जान को खतरा हो सकता है। गौरतलब है कि गंगा बैराज में वाटर व‌र्क्स बनाए गए हैं। वाटर व‌र्क्स से जलकल मुख्यालय तक फीडरमेन मेन पाइप लाइन बिछाई गई। इससे जलकल मुख्यालय में बने 200 एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए पानी घरों तक सप्लाई किया जाएगा। टेस्टिंग में जलकल मुख्यालय स्थित जवाहर राम के आवास के पास वाटर लाइन लीकेज है। इस गहरी पाइप लाइन में हुए लीकेज को सुधारा जा रहा है। पर इम्प्लाइज की जान की चिन्ता जलनिगम अफसरों को नहीं है। उन्हें बगैर सुरक्षा उपायों के ही गहरे गढ्डे में उतार दिया गया है। जलकल के सेक्रेटरी राघवेन्द्र कुमार ने बताया कि जलनिगम लीकेज सही कर रहा है।