- परशुराम वाटिका में नवग्रह वाटिका के बाद नक्षत्र वाटिका को सवांरा जा रहा

- औषधीय गुणों वाले पौधों के साथ पर्यावरण के लिए बेहद गुणकारी पौधे लगेंगे

KANPUR (28 Sept): इनवायरमेंट और कानपुराइट्स की सुख और समृद्धि को ध्यान में रखते हुए सिटी की पार्को में विशेष ग्रह और नक्षत्रों के नाम पर पौधे लगाए जा रहे हैं। नगर निगम की ओर से नानाराव वाटिका में नवग्रह के पौधे लगाए जाने के बाद अब परशुराम वाटिका में नक्षत्र वाटिका तैयार की जा रही है। 2 अक्टूबर को नक्षत्र वाटिका में पौधे लगाए जाएंगे। इसमें कई औषधीय पौधों के साथ पर्यावरण के लिए बेहद गुणकारी पौधे लगाए जाएंगे। इसको नक्षत्र के आकार में ही रोपे जाएंगे। उद्यान अधीक्षक वीके सिंह के मुताबिक कानपुराइट्स की सुख शांति और समृद्घि के लिए इन पौधों को रोपा जाएगा।

27 नक्षत्र के हाेंगे पौधे

मान्यता के मुताबिक मनीषियों ने आसमान में चंद्रमा की यात्रा के मार्ग को 27 भागों में विभाजित किया है। हर सत्तासइवें भाग में पड़ने वाले तारा मंडल के बीच कुछ विशिष्ट तारों की पहचान कर उन्हें नक्षत्र की संज्ञा दी गई है। इस प्रकार नवग्रह और 27 नक्षत्रों की पहचान की गई है। शास्त्रों के मुताबिक इन नक्षत्रों से जुड़े पौधे भी हैं। इनको ही परशुराम वाटिका में रोपा जाएगा। इसको लेकर वाटिका में तैयारी भी शुरू की जा चुकी है।

--------------

ये पौधे लगाए जाएंगे

नक्षत्र पौधे

अश्विनी कुचिला

भरणी आंवला

कृतिका गूलर

रोहिणी जामुन

मृगशिरा खैर

आर्दा शीशम

पुनर्वसु बांस

पुष्य पीपल

आश्लेषा नागकेशर

मघा बरगद

पूर्व फाल्गुनी ढाक

उत्तर फाल्गुनी पाकड़

हस्त रीठा

चित्रा बेल

स्वाती अर्जुन

विशाख कटाई

अनुराधा मौलश्री

ज्येष्ठा चीड़

मूला साल

पूर्वाषाढ़ा जलेवेतस

उत्तराषाढ़ा कटहल

श्रवण मदार

घनिष्ठा छयोंकर

शतभिषेक कदंब

पू। भाद्रपद नीम

रेवती महुआ