पीएम के ठहरने में खर्च किए 6 करोड़

पीएम की सबसे मंहगी यात्राओं में से एक आस्ट्रेलिया की रही है। यहां पर भारतीय दूतावास ने पीएम के ठहरने के लिए 5.60 करोड़ रुपए खर्च किए। इस तरह से इस यात्रा पर 8.91 करोड़ रुपए खर्च हुए। जबकि पीएम के अमेरिकी दौरे पर 6 करोड़ खर्च किए गए। पीएम ने सितंबर 2014 में न्यूयॉर्क का दौरा किया था। उस दौरान पीएम की सिक्युरिटी का जिम्मा संभालने वाली एसपीजी डेलीगेशन के होटल में ठहरने पर 9.16 लाख, अफसरों के लिए 11.51 लाख रुपए में होटल के रूम बुक गिए गए थे।

चीन में होटल का बिल 1 करोड़

चीन में भी पीएम के डेलीगेशन के होटल में ठहरने पर 1.06 करोड़ रुपए खर्च किए गए, जबकि 60.88 लाख में कारें बुक की गई थीं। 5.90 लाख रुपए एयरक्राफ्ट से जुड़ी चीजों पर खर्च किए गए। जबकि जापान, श्रीलंका, फ्रांस, साउथ कोरिया के दूतावासों ने खर्च की जानकारी देने से इनकार कर दिया।

पूर्व पीएम का आधी यात्राएं एक साल में

मोदी के विदेश दौरे की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने दस साल में जितने दौरे किए थे। मोदी उसके आधे दौरे एक ही साल में कर चुके हैं। मनमोहन सिंह 2004 से 2014 के दो कार्यकाल क दौरान 40 देशों के 70 से ज्यादा दौरे किए। यूपीए-1 की सरकार के वक्त 30 और यूपीए-2 की सरकार के दौरान उन्होंने उन्होंने 40 विदेश दौरे किए। इन दौरों में 640 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। एक आरटीआई के जवाब में इस बात का खुलासा हुआ था। ऐसे में अगर मोदी की स्पीड यही रही तो फिर एक पांच साल में ही वह मनमोहन सिंह से विदेशी दौरों की संख्या में भी आगे निकल जाएंगे।

National News inextlive from India News Desk