कानपुर(ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी ट्यूजडे को कानपुर में होंगे। इस दौरान वह कानपुराइट्स को 12,600 करोड़ रुपए की दो योजनाओं का तोहफा देंगे। वह निराला नगर ग्राउंड से ही कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे। इस पूरे कॉरीडोर की लागत 11076 करोड़ रुपए है। वहीं बीपीसीएल की मल्टी परपज पाइपलाइन जिसकी लागत 1524 करोड़ रुपए है, उसका भी लोकार्पण करेंगे। इससे पहले वह आईआईटी कानपुर में होने वाले कनवोकेशन में भी शिरकत करेंगे। वह शहर में करीब सवा चार घंटे रुकेंगे। वह निराला नगर ग्राउंड में रैली को भी संबोधित करेंगे।

सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाला
शहर में पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी समेत तमाम टॉप सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाल दिया है। पीएम के कार्यक्रम स्थलों को भी सुरक्षा एजेंसियों ने कब्जे में ले लिया है। कार्यक्रम स्थलों पर एंटी सबोटाज चेकिंग की गई। सभी कार्यक्रम स्थलों के आसपास की ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षा एजेंंसियों के जवान तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर हैलीपैड पर भी सुरक्षा एजेंसियां तैनात है। शाम को पूरे शहर में होटलों और धर्मशालाओं में चेकिंग भी की गई। शहर में भी बैरियर लगा कर चेकिंग अभियान चला गया। कई जगहों पर सिविल डे्रस में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।


इन जगहों पर जाएंगे पीएम-
- चकेरी एयरपोर्ट से आईआईटी
- आईआईटी से मेट्रो स्टेशन पर होगे सवार
- गीता नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरेंगे पीएम इसके बाद सडक़ मार्ग से सीएसए हैलीपैड पहुंचेंगे
- सीएसए हैलीपैड से पीएम निराला नगर ग्राउंड के लिए होंगे रवाना
- निराला नगर ग्राउंड से ही योजनाओं के लोकार्पण के साथ रैली को करेंगे संबोधित