कानपुर (ब्यूरो) लॉकर मामले में पुलिस अब तक एक किलो सोने के जेवर बरामद होने का दावा किया है। माना जा रहा आरोपियों ने चोरी के जेवरात बेच कर नकदी बना ली है। इसीलिए पुलिस आरोपियों के बैंक खातों को खंगाल रही है। डीपीसी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी छह आरोपियों के नाम, आधार नंबर और पैन की जानकारी आयकर विभाग को भेजी है जिससे उनके बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा सके। वहीं पुलिस सभी आरोपियों को दोबारा कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

सिर्फ एक किलो बरामद
डीसीपी के मुताबिक, करीब चार करोड़ के जेवर लॉकर से चोरी हुए हैं। इसके मुताबिक चोरी गए जेवरातों का वजन करीब पांच किलो होगा। यानी अभी चार किलो जेवरातों की बरामदगी शेष है.पुलिस ने अब तक जो एक किलो जेवर बरामद किए हैं, उसकी बरामदगी पुलिस ने आरोपियों के रिश्तेदारों के घर दिखाया है। पुलिस की मानें तो शुभम मालवीय के साथ मिलकर चंद्रप्रकाश ने ही पूरी साजिश को अंजाम दिया। जेवर बेचने की जिम्मेदारी चंद्रप्रकाश को दी गई थी।

शुभम की जमानत अर्जी खारिज
लॉकर से जेवर चोरी के मामले में महानगर मजिस्ट्रेट योगिता कुमार ने मुख्य आरोपी लॉकर प्रभारी रहे शुभम मालवीय की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अधिवक्ता अखिलेश कुमार ने बताया कि शुभम की जमानत निचली कोर्ट से खारिज हो गई है। अब वे सत्र न्यायालय में जमानत अर्जी लगाएंगे।