कानपुर(ब्यूरो)। चकेरी भी जामताड़ा के नक्शे कदम पर चल रहा है। साइबर ठगों के लिए चकेरी पूरे देश में कुख्यात हो गया है। केवल चकेरी थानाक्षेत्र में 500 से ज्यादा एटीएम हैकर व अन्य साइबर क्रिमिनल्स एक्टिव हैं। 2022 में ही केवल कानपुर में 48 करोड़ रुपये का साइबर क्राइम हुआ था। शातिरों की अरेस्टिंग न होने की वजह से लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि चकेरी के साइबर उस्ताद राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दूसरे प्रदेशों में युवा साइबर ठगों को ट्रेनिंग देने जाते हैं। वहीं इन प्रदेशों की पुलिस शातिरों को पकडऩे के लिए अक्सर चकेरी आती रहती है। इन साइबर ठगों को लेकर शासन भी सख्त हो गया है। केवल चकेरी थाने के रहने वाले 9 शातिरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। वहीं गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए 14 लोगों की फाइल शासन को भेजी गई हैं। वहीं 13 गैंग रजिस्टर्ड किए गए हैं।

इन शातिरों पर हुई है कार्रवाई
दीपक उर्फ डब्बू, पंकज उर्फ गुड्डन, विवेक उर्फ सोनू, राहुल उर्फ मोनू, रोहित उर्फ अंशू, शेखर उर्फ राहुल, संजय उर्फ बब्लू, अजय उर्फ मंट, मनोज उर्फ बउआ।

ये गैंग किए गए रजिस्टर्ड (कुल हुए 16 गैंग रजिस्टर्ड)
नाम गैंग नंबर
अतुल उर्फ मुनमुन आईएनके (06/2023)
संजीव उर्फ बउआ आईएनके (07/2023)
विजय उर्फ बिहारी आईएनके (08/2023)
अशोक उर्फ मनू आईएनके (09/2023)
पवन उर्फ बउआ आईएनके (10/2023)
ब्रजेश उर्फ टिल्लू आईएनके (11/2023)
सुजीत उर्फ टेनी आईएनके (12/2023)
आदित्य उर्फ खिलाड़ी आईएनके (13/2023)
पुष्पेंद्र उर्फ नाग आईएनके (14/2023)
देवेंद्र उर्फ दामाद आईएनके (15/2023)
सुनील उर्फ लालजी आईएनके (16/2023)
गौरव उर्फ लिदड़ू आईएनके (17/2023)
सर्वेश उर्फ टिर्रू आईएनके (18/2023)

इनके गैंग पहले से रजिस्टर्ड
इनमें से मेहूल द्विवेदी, यश वर्धन, राज वर्धन, संदीप सिंह भदौरिया, मनीष द्विवेदी उर्फ टीटू पंडित, संजय केसरवानी उर्फ कल्लू केला, नीरज मिश्रा, आकाश मिश्रा उर्फ मुक्कू, रितेश सिंह, मोहित गौतम, विजय सरकार, फैज, कुलदीप पाल, सत्यार्थ मिश्रा, अजय, अर्जुन, रविकांत, कपिल, आकाश भार्गव, मोहित, राजीव यादव व अभिषेक आदि आरोपित अपने गैंग के साथ सक्रिय हैं।

सिक्किम पुलिस ने 16 हैकर किए गिरफ्तार
साइबर ठगों की वजह से झारखंड का एक छोटा सा जिला जामताड़ा बीते कुछ सालों से पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के साइबर ठगों पर एक वेबसीरीज (जामताड़ा-सबका नंबर आएगा) भी बन चुकी है। जामताड़ा के बाद अब कानपुर का चकेरी क्षेत्र भी साइबर ठगों की वजह से चर्चा का केंद्र बन चुका है। इसकी पुष्टि इस बात से की जा सकती है कि बीते कुछ सालों में बाहर के प्रदेशों में चकेरी के कई युवक एटीएम लूट और उससे छेड़छाड़ के मामले में पकड़े जा चुके हैं। अभी हाल में ही सिक्किम के गंगटोक की पुलिस ने 16 एटीएम हैकरों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 11 आरोपी चकेरी के थे।