- मेन बिल्डिंग छोड़ सब हो जाएगा ध्वस्त

KANPUR:

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम 4 अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। सीएम अखिलेश यादव व सीनियर बीजेपी लीडर सिटी सांसद मुरली मनोहर जोशी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। पॉलीटेक्निक कैंपस का डेवलपमेंट सिर्फ 10 एकड़ में किया जाएगा। करीब 40 एकड़ लैंड मेट्रो को दी गई है। पालीटेक्निक मेन बिल्डिंग को छोड़कर सब कुछ ध्वस्त कर दिया जाएगा। हालांकि मेट्रो प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने से पालीटेक्निक स्टूडेंट्स के लिए लैब की समस्या शुरू हो जाएगी। कई लैब तो मेन बिल्डिंग से अलग हैं। जिसमें कि टेक्सटाइल मुख्य रूप से हैं। स्टूडेंट्स को सिर्फ किताबी ज्ञान दिया जा सकेगा। स्किल डेवलपमेंट पर बहुत ज्यादा फोकस होगा। पॉलीटेक्निक प्रिंसिपल डॉ। आर के सिंह ने बताया कि मेट्रो के निर्माण में एकेडमिक डिस्टरबेंस ज्यादा तो नहीं होगा लेकिन कुछ लैब्स तो डिस्टर्ब होंगी उसकी कुछ न कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।