-भीषण गर्मी में नगर निगम कर्मचारियों को मिलेगी राहत, धोकर फिर से कर सकते हैं यूज

KANPUR: धूप और भीषण गर्मी के बीच पीपीई किट पहनकर सैनेटाइजेशन और सफाई करने से नगर निगर्म कर्मचारी बेहाल हो रहे हैं। उन्हें राहत देने के लिए नगर निगम ने कपड़े की पीपीई किट तैयार की है। पहले चरण में पांच सौ पीपीई किट खरीदी गई हैं। इसको कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार, सैनेटाइजेशन और कंटेनमेंट जोन में लगे कर्मियों को दी जाएगी। इसे साबुन से साफ करके फिर से पहना जा सकता है।

सस्ती और सुरक्षित भी

टेम्परेचर बढ़ने के साथ ही कोरोना योद्धाओं का प्लास्टिक की पीपीई किट पहनकर काम करना मुश्किल हो गया है। गर्मी में पसीने से बेहाल हो रहे हैं। इसको देखते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने हरे कपड़े से पीपीई किट तैयार की है। इसके पहने से कोरोना योद्धा सुरक्षित रहने के साथ ही गर्मी से भी बच रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कपड़े से गाउन, मास्क और टोपी तैयार की गई है। पहले चरण में पांच सौ कपड़े की पीपीई किट तैयार कराई गई हैं। इसको साफ करके फिर से पहना जा सकता है। प्लास्टिक और कपड़े की किट के दामों में भी अंतर है। प्लास्टिक की पीपीई किट 600 रुपये में आ रही है जबकि कपड़े की 430 रुपये में तैयार हो रही है।