कानपुर (ब्यूरो) उन्नाव निवासी बीएड स्टूडेंट राधा गुप्ता को सभी फैकल्टी में बेहतर अंक लाने पर चांसलर गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा राधा को चांसलर सिल्वर, चांसलर ब्रांज, वाइस चांसलर गोल्ड और दो स्पांसर्ड गोल्ड समेत छह गोल्ड मेडल मिलेंगे। फ्राईडे को वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने कान्वोकेशन की जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी मौजूद रहेंगी।

वाटर कंजर्वेशन प्रोग्र्राम से शुरूआत
दीक्षांत की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के बजाय जल संरक्षण के कार्यक्रम जल भरो के साथ होगी, जिसमें घड़े में पांच नदियों का जल डाला जाएगा। परिषदीय स्कूलों के कक्षा 5 से 8 तक के 30 स्कूली बच्चों और 25 आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं को कुलाधिपति सम्मानित करेंगी। इस दौरान यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित ऑडिटोरियम का नाम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षाग्रह किया जाएगा। समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के इनोवेशन फाउंडेशन के तहत चल रहे छात्रों के स्टार्टअप्स का गवर्नर अवलोकन करेंगी और स्टार्टअप्स से जुड़े दो छात्रों को सम्मानित भी करेंगी। प्रेसवार्ता में प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, डीन प्रशासन प्रो सुधांश पांड्या आदि मौजूद रहे।

अनीता को मिलेंगे चार पदक
रघुराजा राम गोपाल डिग्र्री कालेज उन्नाव की बीएड स्टूडेंट राधा गुप्ता को चांसलर गोल्ड सहित छह मेडल मिलेंगे। इसी तरह इटावा के चौधरी चरण सिंह डिग्री कालेज की अनीता को एजूकेशन फैकल्टी की एमएड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट बनने पर चांसलर सिल्वर, चांसलर ब्रांज, डॉ बृज किशोरी दुबे स्मारक गोल्ड और श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी गोल्ड मेडल मिलेगा।

श्रेया, अभिनव को तीन तीन मेडल
श्री डीपी वर्मा मेमोरियल डिग्री कॉलेज सीतापुर की श्रेया सक्सेना को एमकॉम में सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट चुने जाने पर चांसलर ब्रांज, श्री सरदार इंदर सिंह गोल्ड और डॉ। एमएम शुक्ला गोल्ड मेडल मिलेगा। वहीं महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय हरदोई के अभिनव को बीकॉम में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने पर चांसलर ब्रांज, वाइस चांसलर गोल्ड और श्री सरदार इंदर सिंह गोल्ड मिलेगा।

22 मार्च को होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन
91 मेडल मेधावियों को दिए जाएंगे समारोह में
1 चांसलर गोल्ड, दो सिल्वर और 29 ब्रांज मेडल
10 वाइस चांसलर गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे
49 स्पांसर्ड मेडल दिए जाएंगे दीक्षांत समारोह में
2 लाा 29 हजार 560 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेंगी