>kanpur@inext.co.in

kanpur : लंबे समय बाद जेल में मिलाई फिर से शुरू हो गई। मार्च 2020 में कोविड इंफेक्शन के चलते मिलाई बंद कर दी गई थी। कोविड का असर कम होने पर लोग जेल में बंद अपने परिवार वालों से मिल सकेंगे। इतना ही नहीं उन्हें जेल मैनुअल के हिसाब से सामान भी दे सकेंगे। जेल में मिलाई शुरू होने पर जिन परिवारों के लोग जेल में मौजूद हैं। उनमें खुशी की लहर है क्योंकि वे एक लंबे समय बाद न सिर्फ अपनों से मिल पाएंगे बल्कि अपनों से मिलकर सुख दुख की बात भी कर पाएंगे।

सूनी कलाई पर सजेंगी राखी

पिछले रक्षा बंधन पर भाइयों की कलाई पर कोविड की वजह से राखी नहीं सज पाई थी। लेकिन इस बार न तो भाइयों की कलाई सूनी रहेगी और न ही बहनों के अरमान अधूरे रहेंगे। इस बार कोविड नियमावली के तहत भाई बहनों के इस पावन पर्व पर जेल प्रशासन किसी को निराश नहीं करेगा। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल मैनुअल के हिसाब से लोग अपने परिवार वालों से मिल सकेंगे।

इन नियमों को पूरा करना होगा

- मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

- सेनेटाइजर, सर्जिकल ग्लब्स और सर्जिकल कैप का इस्तेमाल करना होगा।

- आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट देनी होगी।

- आधार कार्ड लेकर आना होगा।

- सामान ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन में ले जाना होगा।

- पैक्ड फूड दे सकेंगे, बाजार का कोई सामान एलाउड नहीं होगा।

- जेल प्रशासन की जांच में सहयोग करना होगा।

- मिलाई के दौरान मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।

- प्रतिबंधित चीजें ले जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

---------------------

कोविड का असर कम होने पर मिलाई शुरू की गई है। जेल मैनुअल के हिसाब से लोगों को उनके परिवार वालों से मिलवाया जाएगा।

आर के जायसवाल, जेल अधीक्षक